यूपी उपचुनाव: गेम चेंजर बनेगी CM योगी की नई रणनीति, कार्यकर्ताओं को दिया नया मंत्र, अब खुलेगी पोल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विपक्ष की गुमराह करने की राजनीति का जवाब दें. इसके लिए पदाधिकारियों को सक्रिय रहना होगा. लोकसभा चुनाव में विपक्षियों ने जनता से छलावा किया.
UP By-Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव प्रभारियों, पार्टी पदाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा की. चुनाव को लेकर उन्होंने बूथ प्रबंधन पर विशेष जोर दिया. बूथ प्रबंधन के विभिन्न विषयों पर उन्होंने विस्तार से पदाधिकारियों को जानकारी दी.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने "हर घर तिरंगा (13 से 15 अगस्त)” अभियान को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को प्रत्येक परिवार से सम्पर्क स्थापित करने के लिए निर्देशित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. बोले कि सरकार हर वर्ग के लिए विकास योजनाएं चला रही है, इसका लाभ भी आमजन को मिल रहा है. हमारे कार्यकर्ता हर हाल में आमजन से जुड़कर विकास के मुद्दे लोगों तक पहुंचाएं.
विपक्षियों ने जनता से छलावा किया- मुख्यमंत्री
सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विपक्ष की गुमराह करने की राजनीति का जवाब दें. इसके लिए पदाधिकारियों को सक्रिय रहना होगा. लोकसभा चुनाव में विपक्षियों ने जनता से छलावा किया. सीएम ने कहा कि संविधान की रक्षा भाजपा सरकारों के समय ही की गई. कांग्रेस के समय में अनेक चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त किया गया.
सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विपक्षियों के दोहरे रवैये की पोल जनता के सामने खोंले. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'बूथ जीतो चुनाव जीतो' अभियान को गति देने के लिए सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भी कहा. सभी बूथ समितियों को सक्रिय करने के साथ लाभार्थियों से लगातार संपर्क स्थापित करते रहने का निर्देश भी दिया. चुनाव को लेकर उन्होंने बूथ प्रबंधन पर विशेष जोर दिया.
बता दें कि बीते दिनों उपचुनाव को लेकर सीएम योगी की अध्यक्षता में लखनऊ में एक बैठक हुई थी. इस बैठक में सीएम योगी ने दो सीटों पर जीत के लिए खुद जिम्मेदारी ली है. इसमें अयोध्या की मिल्कीपुर सीट भी शामिल है. वहीं दोनों डिप्टी सीएम के पास भी दो-दो सीट की जिम्मेदारी है.