UP News: लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट क्या निकला कांग्रेस के हौसले को पंख लग गए. यूपी हो या अन्य प्रदेश जहां बहुत अर्से से सकुचाई दबी बैठी कांग्रेस और उसके नेताओं के हौसले बुलंद हो गए और वो भी इतने कि अपने गठबंधन के सहयोगियों को ही आंख दिखाने लगे. इसके पीछे इनका तर्क था कि राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा-न्याय यात्रा से उत्साहित जनता ने NDA को रोकने का काम किया है और राहुल गांधी ही इनकी भी सफलता के केंद्र में रहे हैं.


इसका परिणाम ये हुआ कि लोकसभा चुनाव के बाद आए हरियाणा विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस ने अपने सहयोगी और देश की तीसरी बड़ी पार्टी सपा को एक भी सीट नहीं दिया. परिणाम निकलने के बाद माहौल बदल गया और अब यूपी में सपा हो या महाराष्ट्र में सपा समेत MVA के दूसरे दल कांग्रेस को सीटें देने और लेने में आँख दिखाने लगे.


यूपी विधानसभा उपचुनाव की बात करें तो हरियाणा रिजल्ट से पहले यूपी कांग्रेस के नेता दस में से आधी सीट मांग रहे थे लेकिन जैसे ही हरियाणा का रिजल्ट निकला सपा ने बिना कांग्रेस को विश्वास में लिए अपने 6 प्रत्याशी घोषित कर दिए. वहीं रही सही कसर कश्मीर में राहुल से मिलने के बाद लौटे अखिलेश ने बीती रात मुजफ्फरनगर से एक और प्रत्याशी की घोषणा के साथ पूरी कर दी. ये भी अपने नेताओं के माध्यम से स्पष्ट कर दिया कि कुंदरकी सीट तो हम चार-पांच बार जीतें हैं उसे कैसे छोड़ सकते हैं वो भी हुई हमारी. अब बची गाजियाबाद और खैर वहां से कांग्रेस लड़ ले हम तो साथ हैं ही उसके.


अखिलेश यादव ने शुरू कर दिया अभियान


अब अगला अभियान अखिलेश ने महाराष्ट्र में आज से शुरू कर दिया. आज वो एक सभा मुस्लिम बाहुल्य मालेगांव में करेंगे दूसरी कल धूलिया में. इसके माध्यम से वो ये संदेश दे रहे हैं कि MVA हमको भी सीटें दे नहीं तो पिछली बार सात लड़कर दो जीते थे इस बार 12 लड़कर खेल खराब कर देंगे. अपने दिल की बात उन्होंने महाराष्ट्र जाने से पहले मीडिया के माध्यम से रख भी दी और कहा भी कि हमारी बात उद्धव ठाकरे से शरद पवार से भी होगी. हमें उम्मीद है हमें सीटें भी ज्यादा मिलेंगी हम पिछली बार दो सीट जीते थे इस बार और जीतेंगे.


अबु आजमी ने 12 सीटों पर लड़ने का किया दावा


वहीं महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबु आजमी ने 12 सीटों पर लड़ने का दावा करते हुए फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष पर छोड़कर पहले से ही वहां प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू भी कर दी है. सूत्रों की मानें तो आजमी ने तो बस 12 का माहौल बनाया है. बाकी इसकी आड़ में कम से कम 6 सीटों पर समझौता हो ही जाएगा. 


महाराष्ट्र में मुस्लिम बाहुल्य 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा


इधर सपा के एक वरिष्ठ नेता की बात मानें तो उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र में मुस्लिम बाहुल्य 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. MVA उसके साथ गठबंधन करे या ना करे. हरियाणा जैसी गलती और बड़ा दिल हर बार हम ही नहीं दिखाने जा रहे हैं. वैसे भी वहां हमारा कैडर है, नेता हैं, विधायक है, जमीन है और चुनाव लड़ने और जितने का इतिहास है.


अब्बास अंसारी को मिली बड़ी राहत, दो मामलों में मिली जमानत, क्या जेल से आएंगे बाहर?