यूपी विधानसभा उपचुनाव की चार सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव, सपा से मांग सकती है ये सीटें
UP By Polls 2024: यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इस चुनाव में भी सपा और कांग्रेस, इंडिया अलायंस के परचम तले चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने सपा से चार सीटें मांगी हैं.
UP Vidhan Sabha UpChunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 खत्म हो चुका है. इस चुनाव में कई ऐसे विधायक रहे जिन्होंने विधायक रहते हुए सांसदी का चुनाव लड़ा और जीत गए हैं जिस कारण उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर विधानसभा का उपचुनाव होना है. विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी भी अपनी दावेदारी ठोकने वाली है. मौजूदा 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में एक अनुपात के हिसाब से कांग्रेस पार्टी अपनी दावेदारी रखेगी इसके अलावा आने वाले दिनों में अगर यह सीटें बढ़ती हैं तो उसी अनुपात में कांग्रेस पार्टी हर सपा के सामंजस्य से सीटें बंटेगी.
इस लोकसभा का चुनाव में 14 ऐसी सीटें थी जहां अलग-अलग दलों के विधायक चुनाव लड़ रहे थे. उसमें से 9 विधायकों ने जीत दर्ज की है. इसके बाद अब फूलपुर विधानसभा सीट, खैर विधानसभा सीट, गाजियाबाद विधानसभा सीट, मझवा विधानसभा सीट, मीरापुर विधानसभा सीट, मिल्कीपुर विधानसभा सीट, करहल विधानसभा सीट, कटेहरी विधानसभा सीट और कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इन 9 सीटों में जिन सीटों पर सपा के विधायक थे उसको छोड़कर भाजपा के खाते की सीटों पर अपनी उम्मीदवारी का दावा कर सकती है.
RSS चीफ मोहन भागवत से मिलेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, क्या बात होगी?
क्या है उपचुनाव में कांग्रेस की रणनीति?
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि जनता ने हमारे गठबंधन पर मुहर लगाई है और इसलिए यह गठबंधन आगे भी चलेगा. आने वाले दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में हम समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. अभी फिलहाल 9 सीटों पर यह चुनाव होना है और अगर सीटें और बढ़ती हैं तो उसी हिसाब से हम सामंजस्य के अनुरूप और सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा हम 2027 के विधानसभा चुनाव के पहले हम भाजपा को विधानसभा का सेमीफाइनल आने वाले उपचुनाव में दिखाएंगे.
अभी तक करहल से अखिलेश, कटेहरी से लालजी वर्मा, मिल्कीपुर से अवधेश के इस्तीफा देने की सूचना है. इसके अलावा विधान परिषद से जितिन प्रसाद ने भी इस्तीफा दे दिया है.