UP By-Election 2024: यूपी उपचुनाव में RLD को कितनी सीटें देगी BJP? सामने आई बड़ी जानकारी
UP By-Election 2024: यूपी की दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी रालोद को एक से ज्यादा सीट देने को तैयार नहीं. हालांकि अभी तक इसपर फाइनल फैसला नहीं हुआ है.
UP By-Election 2024 News: उत्तर प्रदेश में दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसके लिए अभी से सियासी बिसात बिछना शुरू हो गया है. सूत्रों की माने तो सपा-कांग्रेस गठबंधन कर ये चुनाव लड़ सकते हैं तो वहीं दूसरी एनडीए में भी सीटों को लेकर मंथन हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल इन चुनावों में तीन सीटों पर दावा कर रही है. सूत्रों की माने तो बीजेपी रालोद के एक से ज्यादा सीट देने को तैयार नहीं है.
राष्ट्रीय लोकदल की नजर पश्चिमी यूपी की तीन सीटों पर हैं. रालोद बिजनौर की मीरापुर सीट, अलीगढ़ की खैर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट की डिमांड कर रही है. लेकिन, बीजेपी रालोद को एक से ज्यादा सीट देने को तैयार नहीं. बीजेपी RLD को सिर्फ एक सीट देने पर ही विचार कर रही है. हालांकि अभी तक इसपर फाइनल फैसला नहीं हुआ है. सूत्रों की माने तो बीजेपी रालोद को सिर्फ मीरापुर सीट ही दे सकती है.
रालोद को एक सीट दे सकती है बीजेपी
यूपी की मीरापुर सीट पर रालोद का दावा मजबूत है. क्योंकि पहले भी ये रालोद के पास ही थी. इस सीट से विधायक चंदन चौहान अब सांसद बन गए हैं जिसके बाद ये सीट खाली हुई है. यहां का जातीय समीकरण भी रालोद के पक्ष में हैं. ऐसे में बीजेपी इस सीट को रालोद को दे सकती है.
यूपी की जिन दस सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मझवा और सीसामऊ सीटें शामिल हैं. इन दस सीटों में से 5 सीटें अभी तक समाजवादी पार्टी के खाते में थी, जबकि तीन सीटों पर बीजेपी और एक-एक सीट पर बीजेपी की सहयोगी आरएलडी और निषाद पार्टी का कब्जा था.
आरएलडी को इस उपचुनाव में कितनी सीटें मिलेंगी, इसपर राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. अभी चुनाव आने दीजिए, हम बैठकर बात कर लेंगे. वहीं पूर्व एलएलए और पश्चिमी यूपी के चुनाव संजोयक वीरपाल राठी का कहना है कि कितनी सीटों पर लड़ेंगे और कहां लड़ेंगे, इसपर तस्वीर साफ होने में अभी वक्त लगेगा. कोई दावा नहीं ठोका जा रहा है. जयंत चौधरी आगे फैसला लेंगे और जहां लड़ना होगा वहां चुनाव लड़ेंगे.