UP By Polls पर सीएम योगी आदित्यनाथ की मीटिंग में पहली बार पहुंचेंगे केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक, सौंपी जाएगी ये रिपोर्ट
UP By Elections 2024:10 विधानसभा सीटों पर उपुचनाव के मद्देनजर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में स्पेशल 30 की मीटिंग होगी. इसमें केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक पहली बार पहुंचेंगे.
![UP By Polls पर सीएम योगी आदित्यनाथ की मीटिंग में पहली बार पहुंचेंगे केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक, सौंपी जाएगी ये रिपोर्ट up by election 2024 Keshav Maurya and Brajesh Pathak will be attend CM Yogi Adityanath meeting on UP ByPolls UP By Polls पर सीएम योगी आदित्यनाथ की मीटिंग में पहली बार पहुंचेंगे केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक, सौंपी जाएगी ये रिपोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/e00b0b09fb201245a237ad246e3f4e971722840909374369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP By Polls 2024: उत्तर प्रदेश में सरकार और सगंठन के बीच कथित खटपट और सियासी अटकलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर सोमवार को एक अहम बैठक होगी. इस बैठक में उन 30 मंत्रियों समेत दोनों डिप्टी मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है जिन्हें राज्य की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए जिम्मेदारी दी गई है.
CM की स्पेशल 30 की महत्वपूर्ण बैठक आज होगी. आज की सीएम की' स्पेशल 30' में पहली बार दोनों डिप्टी सीएम भी शामिल होंगे. यूपी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक से ठीक पहले आज शाम 5 बजे सीएम योगी के सरकारी आवास पर 'टीम 30' की भी बैठक होगी.
10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 मंत्रियों की एक कमेटी बनाई है. एक विधानसभा सीट के लिए तीन मंत्रियों की टीम बनाई गई है, इन्हें अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने के लिए भी कहा गया था. ये सभी मंत्री आज अपने दौरों की रिपोर्ट संभवतः आज की बैठक में दे सकते हैं.
अब तक 'टीम 30' की बैठक से दोनों डिप्टी सीएम को अलग रखा गया था, लेकिन इस बार बैठक में दोनों डिप्टी सीएम को भी बुलाया गया है. गौरतलब है कि विधानसभा उपचुनाव के लिए बने 'टीम 30' वाले मंत्रियों के समूह की दो बैठक अब तक हो चुकी हैं, जिसमें न तो किसी डिप्टी सीएम को बुलाया गया था और ना ही संगठन से प्रदेश अध्यक्ष या फिर संगठन महामंत्री को बुलाया गया था, दिखाने के लिए ऐसा किया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)