UP By Polls 2024: उत्तर प्रदेश में सरकार और सगंठन के बीच कथित खटपट और सियासी अटकलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर सोमवार को एक अहम बैठक होगी. इस बैठक में उन 30 मंत्रियों समेत दोनों डिप्टी मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है जिन्हें राज्य की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए जिम्मेदारी दी गई है.


CM की स्पेशल 30 की महत्वपूर्ण बैठक आज होगी. आज की सीएम की' स्पेशल 30' में पहली बार दोनों डिप्टी सीएम भी शामिल होंगे.  यूपी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक से ठीक पहले आज शाम 5 बजे सीएम योगी के सरकारी आवास पर 'टीम 30' की भी बैठक होगी.


10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 मंत्रियों की एक कमेटी बनाई है. एक विधानसभा सीट के लिए तीन मंत्रियों की टीम बनाई गई है, इन्हें अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने के लिए भी कहा गया था.  ये सभी मंत्री आज अपने दौरों की रिपोर्ट संभवतः आज की बैठक में दे सकते हैं. 


अब तक 'टीम 30' की बैठक से दोनों डिप्टी सीएम को अलग रखा गया था, लेकिन इस बार बैठक में दोनों डिप्टी सीएम को भी बुलाया गया है.  गौरतलब है कि विधानसभा उपचुनाव के लिए बने 'टीम 30' वाले मंत्रियों के समूह की दो बैठक अब तक हो चुकी हैं, जिसमें न तो किसी डिप्टी सीएम को बुलाया गया था और ना ही संगठन से प्रदेश अध्यक्ष या फिर संगठन महामंत्री को बुलाया गया था, दिखाने के लिए ऐसा किया गया है.