UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की कुंदरकी विधान सभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनमें 11 मुस्लिम प्रत्याशी हैं. यह सीट मुस्लिम बहुल सीट है और यहाँ इस बार कुंदरकी के अधिकतर मुस्लिम मतदाताओं का कहना है कि देश में उनकी आवाज असदुद्दीन ओवैसी उठाते हैं इसलिए वह इस बार AIMIM के प्रत्याशी हाफिज मोहम्मद वारिस को वोट करेंगे.


पिछले विधानसभा उपचुनाव में भी AIMIM ने कुंदरकी विधानसभा सीट पर हाफिज मोहम्मद वारिस को ही अपना प्रत्याशी बनाया था और उन्हें 14 हजार वोट मिले थे. एक बार फिर विधानसभा उपचुनाव में AIMIM ने हाफिज मोहम्मद वारिस को ही अपना प्रत्याशी बनाया है. इस बार 18 नवंबर को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन खुद असदुद्दीन ओवैसी कुंदरकी में चुनावी जनसभा करने वाले हैं. ऐसे में अगर असदुद्दीन ओवैसी मुस्लिम मतदाताओं को समझाने में कामयाब रहे तो यहां मुकाबला सपा बीजेपी और AIMIM के बीच त्रिकोणीय होने की उम्मीद है.


कुंदरकी सीट पर 20 नवंबर को मतदान होना है और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. इस विधानसभा सीट पर अधिकतर सपा और बसपा का कब्जा रहा है. बीजेपी 1993 के बाद इस सीट पर कभी नहीं जीत पाई है. मुस्लिम मतदाता इस सीट पर निर्णायक भूमिका में रहते हैं क्योंकि इस सीट पर लगभग 65 से 70 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता हैं. जिस पार्टी को मुस्लिम मतदाताओं का साथ मिलेगा वही यहां का विधायक बनेगा.


मुस्लिम कार्ड खेल रहे हैं सभी दल


शायद यही वजह है कि इस सीट पर बीपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह भी चुनाव प्रचार में टोपी पहने हुए नजर आ रहे हैं. बीजेपी, सपा, बसपा और AIMIM सहित तमाम पार्टियों के प्रत्याशी कुन्दरकी में मुस्लिम मतदाताओं को अपनी अपनी तरफ करने के लिए मुस्लिम कार्ड खेल रहे हैं.


समाजवादी पार्टी के समर्थक अभी खामोश 


बीजेपी और AIMIM के समर्थक तो खुलकर बोल रहे हैं लेकिन समाजवादी पार्टी के समर्थक अभी खामोश हैं और वह खुल कर कुछ नहीं बोल रहे हैं. समाजवादी पार्टी के नेता लगातार पुलिस प्रशासन पर उनके समर्थकों को डराने धमकाने के आरोप लगा रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन का कहना है की चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराना ही उनका लक्ष्य है.


अपराधिक छवि वाले लोगों पर पुलिस करेगी कार्रवाई


पुलिस ने कहा इसके लिए अपराधिक छवि वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. कुन्दरकी सीट पर बीजेपी सपा और AIMIM के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है ऐसे में विधायक किस पार्टी का बनेगा यह 23 नवंबर को जब नतीजे आएंगे तब साफ हो जाएगा. 


'निचले स्तर की राजनीति कर रही कांग्रेस', PM मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत पर RLD का बयान