UP By-Election 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले एनडीए गठबंधन के दलों ने अपनी रणनीति को धार देने शुरू कर दिया है. राज्य की दस सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिसमें पश्चिमी यूपी की मीरापुर सीट भी शामिल है. इस सीट पर आरएलडी अपने चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. सूत्रों की मानें तो यहां से आरएलडी का उम्मीदवार एनडीए के ओर से उतारा जाएगा. इससे पहले बैठकों का दौरे भी शुरू हो गया है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सोमवार को पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं, जहां मीरापुर उपचुनाव के लिए बीजेपी और आरएलडी की बैठक हो रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के नेतृत्व में यह बैठक हो रही है. इस बैठख में आरएलडी विधायक और कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार भी मौजूद हैं. इसके अलावा आरएलडी के कई विधायक बैठक में मौजूद हैं.
UP By Elections 2024: क्या उपचुनाव लड़ेंगे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय? पहली बार दिया जवाब
बन रही रणनीति
वहीं इस इलाके के बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हुए हैं. वहीं मीरापुर विधानसभा के बीजेपी और आरएलडी के सभी मंडलाध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद हैं. गठबंधन के दलों के बीच हो रही यह बैठक शुक्रताल के दंडी आश्रण के सभागार कक्ष में चल रही है. बैठक के दौरान दोनों दल एक साथ आगे की रणनीति पर विचार कर कर रहे हैं.
हालांकि आरएलडी इस सीट पर बीते लंबे वक्त से अपनी तैयारियों को धार दे रही है. पार्टी का पूरा संगठन कई सप्ताह से यहां तैयारियों पर नजर बनाए हुए है. इस सीट पर आरएलडी के उम्मीदवार उतारे जाने की संभावना पूरी नजर आती है. इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई जा रही है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में चंदन चौहान को आरएलडी ने अपना प्रत्याशी बनाया था. उन्होंने इस चुनाव में जीत दर्ज की थी, जबकि वह मीरापुर सीट से वर्तमान विधायक भी थे. इसके बाद उन्होंने यह सीट छोड़ दी थी. ऐसे में आरएलडी का दावा यहां पहले से मजबूत था.