UP Bypoll: मिल्कीपुर में जीत का फॉर्मूला तय! अखिलेश यादव के साथ अजीत के समर्थन में दिखा ये बड़ा नेता
Milkipur Bypoll 2024: अखिलेश यादव ने लखनऊ में सपा दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई. जिसमें मिल्कीपुर से अजीत पासी का नाम तय किया और सभी नेताओं से आपसी गिले-शिकवे दूर करने को कहा.
Milkipur Bypoll 2024: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर घमासान तेज होता जा रहा है. इस बीच सबकी नजरें अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर लगी हुई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जहां खुद इस सीट को जिताने की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले रखी है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने भी पूरी ताकत लगाई हुई है. ये सीट दोनों दलों की नाक का सवाल बन गई है.
समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर सीट से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाने का फैसला कर लिया है. जिसके बाद सपा अध्यक्ष ने सभी नेताओं से उन्हें जिताने का आह्वान किया है. अखिलेश यादव ने लखनऊ में सपा दफ़्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई जिसमें अजीत पासी के नाम को तय किया और सभी नेताओं से आपसी गिले-शिकवे दूर करने को कहा. हालांकि उनके नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
अखिलेश यादव ने मिटाई दूरियां
मिल्कीपुर सीट को लेकर समाजवादी पार्टी में कई नाम सामने आ रहे थे. इनमें पूर्व विधायक आनंद सेन यादव के बेटे अंकुर सेन, देवमणि कनौजिया, सूरज चौधरी जैसे नाम भी शामिल थे लेकिन सपा अध्यक्ष ने अवधेश पासी के बेटे अजीत पासी को मैदान में उतारने का मन बनाया है.
अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को समझाया कि उनके लिए मिल्कीपुर सीट कितनी अहम है. अगर इस सीट पर सपा को जीत मिली तो इससे पूरे देश में बड़ा संदेश जाएगा. इसलिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर बूथ स्तर पर उतरकर काम करना होगा. मतदाता सूची पर भी लगातार निगाह बनाकर रखनी है ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो सके. वोटरों को मतदान केंद्र तक पहुँचाने के लिए हर कदम पर जिम्मेदारी को निभाना होगा.
इस बीच मिल्कीपुर से विधायक रहे अवधेश पासी ने भी इस सीट पर सपा की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर सीट पर सपा ही जीतेगी. इस धरती से फिर ये संदेश दिया जाएगा कि देश में धर्म के आधार पर राजनीति नहीं चलेगी.
आकाश आनंद को लेकर मायावती का बड़ा प्लान, बसपा में बढ़ेगा सियासी कद, मिलेगी अहम जिम्मेदारी!