UP ByElections 2024: उत्तर प्रदेश में दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले निषाद पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. निषाद पार्टी के ओर से एक सूची जारी की गई है, जिसमें दस विधायकों की एक सूची जारी की गई है. इस सूची में विधायकों उनकी सीट के बारे में बताया गया है जहां उन्होंने निषाद पार्टी के ओर से चुनावी तैयारियों में लगे रहना होगा.
दरअसल, निषाद पार्टी ने दस विधायकों की सूची जारी कर उपचुनाव वाली हर सीट पर अपनी चुनावी तैयारियों में विधायकों लगा दिया है. लेकिन खास बात यह है कि पार्टी ने जिन दस विधायकों की सूची जारी की है, उनमें से पांच विधायक बीजेपी के टिकट पर जीते हुए हैं. यानी बीजेपी विधायकों को भी निषाद पार्टी के ओर से चुनाव की तैयारियों में लगा दिया गया है.
मुस्लिम और यादव अधिकारियों को हटाने का मामला बढ़ा! चुनाव आयोग से योगी सरकार की शिकायत करेगी सपा
इनकी लगी चुनावी ड्यूटी
अगर निषाद पार्टी के विधायक की बात करें तो वर्तमान में पांच विधायक हैं. मेंहदावल से विधायक अनिल त्रिपाठी को मिल्कीपुर सीट से चुनाव की तैयारी में लगाया गया है. इसके अलावा ऋषि पाठक को मीरापुर सीट पर, रमेश सिंह को करहल सीट पर, विपुल दूबे को कुन्दरकी सीट पर और विवेकानंद पांडेय को खैर सीट पर चुनाव की तैयारी में लगाया गया है.
ये सभी पांच विधायक निषाद पार्टी के सिंबल पर चुनाव जीते थे. लेकिन निषाद पार्टी ने पांच बीजेपी विधायकों को भी चुनाव की तैयारी में लगाया है. पार्टी का दावा है कि यह सीटें बीजेपी के साथ गठबंधन में निषाद पार्टी को मिली थी. इन सीटों पर निषाद पार्टी के उम्मीदवार बीजेपी के सिंबल पर चुनाव जीते थे. पार्टी जिन 15 सीटों पर चुनाव लड़ी थी उनमें से 5 उम्मीदवार बीजेपी के सिंबल पर चुनाव मैदान में थे.
चौरी-चौरा विधायक सरवन निषाद को मझवां, सुल्तानपुर सदर विधायक राजबाबू उपाध्याय को कटेहरी, करछना विधायक पीयूष रंजन निषाद को फूलपुर, तम्कुहीराज विधायक असीम राय को गाजियाबाद और बांसडीह विधायक केतकी सिंह को सीसामऊ सीट पर चुनाव प्रचार में लगाया है. बता दें कि यह पांचों विधायक बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे.