UP ByPolls 2024: इंडिया गठबंधन में पड़ी दरार! यूपी की इस सीट पर कांग्रेस नेता ने भी भरा पर्चा, बताई ये वजह
UP By Poll: यूपी उपचुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में दरार पड़ गई है. प्रयागराज की फूलपुर सीट से कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेश यादव कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल कर दिया है.
Phoolpur By Poll 2024: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में इंडिया गठबंधन में दरार पड़ गई है. प्रयागराज की फूलपुर सीट से कांग्रेस के गंगापार जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने नामाकंन दाखिल किया है. उन्होंने गोपनीय तरीके से कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ कोई भी बड़ा नेता मौजूद नहीं था. वह कुछ प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट में पहुंचकर एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया.
सुरेश यादव का कहना है कि वह कल 25 अक्टूबर को फिर से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल करेंगे. इस दौरान उनके साथ पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता भी रहेंगे. सुरेश यादव का दावा है कि पार्टी के बड़े नेताओं के कहने पर उन्होंने नामांकन किया है. उनका दावा है कि समाजवादी पार्टी अपने घोषित प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी का नामांकन वापस कराएगी और उन्हें अपना समर्थन देगी. समाजवादी पार्टी या तो उन्हें अपना सिंबल देगी या फिर कांग्रेस पार्टी को इस सीट पर समर्थन देगी.
आपको बता दें कि, फूलपुर सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी बुधवार को नामांकन कर चुके हैं. इसके बावजूद कांग्रेस जिलाध्यक्ष की ओर से नामांकन चर्चाओं में है. जिलाध्यक्ष सुरेश यादव पिछले कई दिनों से फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं. उन्होंने बुधवार को ही कलेक्ट्रेट जाकर नामांकन फार्म लिया था. ऐसी चर्चा थी कि फूलपुर की सीट कांग्रेस की झोली में आएगी, लेकिन सपा ने यहां पर अपना कैंडिडेट उतार दिया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच बातचीत के बाद इन चर्चाओं पर विराम लग चुका था. अखिलेश यादव ने भी कह दिया है कि सभी 9 सीटों पर सपा प्रत्याशी ही चुनाव लड़ेंगे.
आमने-सामने हुईं सपा कांग्रेस
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा है कि शुक्रवार को जुलूस के साथ नामांकन करेंगे. सुरेश यादव ने आज जो नामांकन किया है उसमें खुद को कांग्रेस प्रत्याशी बताया है लेकिन कोई सिंबल नहीं लगाया है. जिलाध्यक्ष सुरेश यादव के नामांकन से फूलपुर में इंडिया गठबंधन की गुत्थी एक बार फिर से उलझ गई है. फूलपुर सीट पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक बार फिर से आमने-सामने आ गई हैं.
ये भी पढे़ं: UP ByPolls 2024: गाजियाबाद और खैर सीट पर भी सपा ने उतारे उम्मीदवार, जानें- किसे मिला टिकट