Akhilesh Yadav on Bypoll: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ साथ मिलकर रणनीति तैयार कर रही है. संघ के कार्यकर्ता भी बीजेपी के साथ मिलकर बूथ स्तर पर काम करने में जुटे हैं. जिस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. 


अखिलेश यादव ने दावा किया कि उपचुनाव में यूपी की जनता अब समाजवादी पार्टी के साथ है. इसलिए संघ के मैदान में आने से इन चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि उन्होंने कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का फैसला कर लिया हैं और उन्हें इसकी जानकारी भी दे दी है. 


संघ के सवाल पर बोले अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष ने यूपी उपचुनाव को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि- "यूपी उपचुनाव में जनता समाजवादियों के संग हैं और जब जनता संग है तो वो संघ क्या करेगा जो चुपके-चुपके छुपकर रणनीति बना रहा है." अखिलेश यादव कहा कि हमने बहुत सारे नाम जो फाइनल कर लिए हैं मैं उन्हें बोल भी चुका हूं कि वो अपना काम जमीन पर शुरू करें."



बता दें कि रविवार को लखनऊ में सपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक भी बुलाई थी. इस बैठक में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए गए. इस चुनाव में सपा और बीजेपी दोनों की नजर अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर है. बताया जा रहा है कि बैठक में मिल्कीपुर सीट के लिए सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद का नाम तय हो गया है. हालाँकि इसे लेकर अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. 


इसके साथ ही इस बैठक में अन्य दावेदारों के साथ भी अखिलेश यादव ने तमाम गिले शिकवे दूर किए और सभी को मिलकर चुनाव में उतरने का आह्वान किया है. अखिलेश यादव ने ये भी साफ किया वो कई दूसरी सीटों पर भी नाम फाइनल कर चुके हैं. आपको बता दें जल्द ही यूपी में दस विधानसभा सीटों मिल्कीपुर, करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर में उपचुनाव होने हैं. 


आकाश आनंद को लेकर मायावती का बड़ा प्लान, बसपा में बढ़ेगा सियासी कद, मिलेगी अहम जिम्मेदारी!