UP Bypolls 2024: प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी का नामांकन हुआ. उनके इस नामांकन में शामिल होने के लिए पार्टी के करीब आधा दर्जन विधायक और तमाम दूसरे बड़े नेताओ के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे. प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी पार्टी नेताओं के साथ नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे तो वहां गेट पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों ने नियम का हवाला देकर सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति दी. 


पांच महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में फूलपुर सीट से पार्टी के उम्मीदवार रहे अमरनाथ मौर्य और जिला महासचिव रविंद्र यादव समेत कुछ नेता अंदर जाने की कोशिश करने लगे तो उन्हें पुलिस वालों ने रोक दिया. सपा नेताओं और पुलिस वालों में कहा सुनी और तीखी नोंक झोंक हुई. इस मौके पर सपा के एक कार्यकर्ता ने पुलिस वालों को औकात दिखाने की धमकी दी तो वहीं पार्टी नेता अमरनाथ मौर्या ने ड्यूटी दे रहे पुलिस वालों को बीजेपी का एजेंट बता डाला. उन्होंने कहा कि सारे नियम कानून सिर्फ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए ही हैं. जिस दिन BJP का नामांकन होगा, उस दिन कोई नियम कानून लागू नहीं होगा और तमाम लोग अंदर जाएंगे. 


इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों में देर तक नोक झोंक हुई. हालांकि पुलिस वालों ने इस नोक झोंक के बावजूद कुछ अन्य लोगों को भी अंदर जाने की अनुमति दी. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों के बीच नोक झोक के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग इसे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि पुलिस वालों को सियासी पचड़ेबाजी में नहीं पड़ना चाहिए.  


अखिलेश यादव के सांसद की संपत्ति कुर्क करने का आदेश, अब सपा MP ने दी सफाई