'शिवपाल यादव खुलेआम दे रही धमकी, गुंडई, दबंगई और...', Video के जरिए BJP का पलटवार
UP News: सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने 2027 में समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनने का दावा किया है. कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोला है.
UP By Election 2024: आजमगढ़ के अहीरौला थाना क्षेत्र के हासापुर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय बहादुर यादव की पुण्यतिथि पर बुधवार को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के लिए सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव हासापुर गांव में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 2027 में सपा की सरकार बनने का दावा किया.
कुश्ती प्रतियोगिता से पूर्व उन्होंने पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय बहादुर यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इसके बाद अखाड़े में उतरे अयोध्या के पहलवान विनोद व दिल्ली के पहलवान जीतू से परिचय प्राप्त किया और कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हाथ मिलवाया. आयोजक विकास यादव बबलू के द्वारा शिवपाल यादव को पगड़ी, अंगवस्त्र, गदा भेंट की गई.
2027 में सपा की सरकार बनने का दावा
शिवपाल यादव ने कहा कि पूर्व प्रमुख विजय बहादुर यादव खुद एक पहलवान थे और उनके पुत्र विकास यादव उनकी परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं. हमारी सरकार ने घोषणा की थी हर गांव में एक स्टेडियम होगा लेकिन भाजपा की सरकार नफरत फैलाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि 2027 में सपा की सरकार आ रही है, सरकार बनने पर हम बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्या को दूर करने का काम करेंगे.
उन्होंने कानून व्यवस्था पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में हर तरफ अराजकता, अपराध व शोषण व्याप्त है. गरीबों की बात अधिकारी नहीं सुनते. उपचुनाव चल रहा है दिल्ली का भी चुनाव आने वाला है, भाजपा सरकार में बैठे लोग बेइमानी पर उतारू है. सीटें जीताने को अधिकारी उनके एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. हम किसी भी कीमत पर यह मनमानी नहीं होने देंगे. हम विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करते हुए लड़ेंगे और 2027 में जीतेगें
इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने शिवपाल यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, 'समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव खुलेआम धमकी दे रहे हैं. इनकी यही गुंडई, दबंगई और भ्रष्टाचार की वजह से प्रदेश की जनता ने इन्हें सत्ता से कोसों दूर रखा है. प्रदेश की जनता विकासवाद के साथ है न कि परिवारवाद, जातिवाद और दंगावाद के साथ.'
ये भी पढ़ें: UP News: करवा चौथ पर मायावती की तस्वीर लगाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाया, सोशल मीडिया पर किया वायरल