UP Bypoll 2024: उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले है. लेकिन इस चुनाव में इंडिया गठबंधन खटाई में जाता दिख रही है. माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश और हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होने का बदला सपा यूपी में ले सकती है. सपा यूपी उपचुनाव में कांग्रेस से गठबंधन के मूड में नहीं है. पार्टी मानती है कि इस गठबंधन के आने वाले समय में नुकसान हो सकते हैं. 


सपा ने इंडिया गठबंधन के तहत मध्य प्रदेश और हरियाणा में चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. इन दोनों राज्यों में कांग्रेस मजबूत स्थिति में थी. सपा ने मध्य प्रदेश में दो और हरियाणा में भी कुछ सीटों की मांग की थी. लेकिन, कांग्रेस की राज्य ईकाई ने गठबंधन से साफ इनकार कर दिया. कांग्रेस हाईकमान के दखल के बाद भी बात नहीं बन सकी. 


यूपी में नहीं होगा कांग्रेस से गठबंधन
अमर उजाला की खबर के मुताबिक अखिलेश यादव के करीबी बड़े सपा नेता ने दावा किया है कि कांग्रेस के साथ यूपी उपचुनाव में गठबंधन की संभावना न के बराबर है. उन्होंने दावा किया कि यूपी में कांग्रेस और सपा अलग-अलग चुनाव लड़े यी उनकी पार्टी के हित में होगा. जिस तरह मध्य प्रदेश और हरियाणा में सपा का जनाधार नहीं है. उसकी तरह कांग्रेस का यूपी में भी जनाधार नहीं है. 


सपा ने फैसला लिया है कि यूपी में होने वाले उपचुनावों में कांग्रेस के साथ सीटों का बँटवारा नहीं होगा. सपा सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ सकती है. इसके लिए सपा ने सभी सीटों पर पार्टी संगठन को अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. 


बता दें कि यूपी की दस विधानसभा करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर सीटों पर उपचुनाव होना है. इनमें से पांच सीटों पर सपा का कब्जा था. जबकि 3 सीटें बीजेपी और 1-1 सीट रालोद और निषाद पार्टी के पास थी. 


राहुल गांधी की नागरिकता पर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार ने मांगा जवाब, पूछा- वो भारतीय है या विदेशी?