UP By Election: 'BJP अधिकारियों को आगे कर लड़ रही चुनाव', अखिलेश यादव का बड़ा आरोप
UP Bypoll Election 2024: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने हरदोई में मीडिया से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी सभी 9 सीटों पर हारने वाली है.
Hardoi News Today: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हरदोई पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार जमकर जुबानी हमला बोला. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यहां पूर्व विधायक राजेश्वरी देवी और पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप की मां की श्रद्धांजलि सभा में आए थे.
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बटोगे तो कटोगे' वाले नारे पर अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा यह नारा जिस लैब में तैयार किया गया है, उसके लिए सबसे उपयुक्त मुख्यमंत्री ही मिले. जिनसे इस नारे को प्रमोट कराया गया है.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की तरह तोड़ने के बजाय पीडीए के लोग जोड़ेंगे और आगे बढ़ेंगे. उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा, "उपचुनाव में बीजेपी को हरायेंगे. बीजेपी के लोग बीजेपी से परेशान है."
सीएम योगी पर साधा निशाना
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस मौके पर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिस सीट को लेकर सबसे ज्यादा चिंता थी, उन्होंने इसके लिए लगातार फैजाबाद अयोध्या का दौरा किया. इंटरनल सर्वे में पता चला कि बीजेपी यहां से नहीं जीत रही हो तो चुनाव टाल दिया."
सपा सुप्रीमो ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा, "वह जनता के गुस्से का सामना नहीं कर पा रहे हैं. बीजेपी का हर अपमान उनको सहना पड़ता है." उन्होंने आरोप लगाया कि "जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, बीजेपी वहां अधिकारियों को आगे करके चुनाव लड़ रही है."
'सभी सीटें हारने वाली है बीजेपी'
अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए की ताकत लगातार बढ़ती जा रही है, लोग बड़ी संख्या में पीडीए से जुड़ रहे हैं और यह सिलसिला जारी है. उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम है कि भारतीय जनता पार्टी को इस तरह के नारे देने पड़ रहे हैं, जो राजनीतिक इतिहास का सबसे खराब नारा है. आने वाले उपचुनाव में बीजेपी सभी 9 सीटों पर हारने वाली है.
केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "बीजेपी के पास कोई काम नहीं है. ये लोग रोजगार नहीं दे पा रहे हैं. महंगाई और भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है." उन्होंने कहा, "जितना भ्रष्टाचार बीजेपी सरकार में हुआ उतना किसी सरकार में नहीं हुआ है."
'पीडीए की ताकत से बीजेपी घबराई'
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, "बीजेपी वाले बचाने वाले नहीं फंसाने वालों में से हैं. बीजेपी वाले किसी के सगे नहीं हैं, ये उनके पदाधिकारियों से बेहतर कोई नहीं जानता है." उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग पीडीए की बढ़ती ताकत से घबराकर ऊल-जलूल बयान दे रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए सामाजिक न्याय की लड़ाई और सद्भाव को आगे बढ़ाना चाहती है. यह महात्मा गांधी, लोहिया और भीमराव आंबेडकर के देश को खराब कर रहे हैं. उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए कहा, "जिस चीज को मुख्यमंत्री पेश नहीं कर सकते हैं, ऐसे लोगों को सामने रखते हैं. हालांकि आजकल सर्कस बंद है."
ये भी पढ़ें: 'समाज को बांटना BJP की फितरत,' पूर्व सांसद के विवादित पोस्ट पर भड़के सपा विधायक महेंद्र यादव