UP Bypolls 2024 Voting: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर बुधवार (20 नवंबर) को हुए उपचुनाव में 49.3 फीसदी मतदान हुआ. इस दौरान कई जगह पर वोटिंग के दौरान कहीं बवाल तो कहीं पथराव की जानकारी सामने आई है. वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव दिन भर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे और उन्होंने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए. अखिलेश यादव के हर पोस्ट में अधिकारियों पर हमला था और चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल.
यूपी उपचुनाव की वोटिंग के बीच अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इस दौरान अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ये चुनाव वोट से नहीं खोट से जीतना चाह रही है, हार के डर से अधिकारी पर दवाव बनाकर चुनाव करवा रही है. वहीं अखिलेश यादव के अलावा रामगोपाल यादव के तेवर भी तल्ख दिखे, सपा नेता रामगोपाल ने कहा कि अगर हम लोग अपने पर आ गये तो 70 फ़ीसदी जगहों पर भाजपा का बस्ता नहीं लगेगा. दोपहर के समय अखिलेश यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त से फोन पर बात भी की और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए.
वहीं चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया. मुजफ्फरगर और कानपुर में जहां दो-दो दारोगा निलंबित हुए तो मुरादाबाद में 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई. यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव के दौरान कई सीटों की पोलिंग बूथ पर अफरा-तफरी मची रही. अखिलेश यादव ने मीरापुर का वीडियो शेयर किया, इस वीडियो में पुलिस के अधिकारी और महिलाओं के बीच नोकझोंक हो रही थी. वीडियो में ये भी दिख रहा है कि SHO के हाथ में पिस्टल है, अखिलेश यादव ने लिखा है कि रिवॉल्वर से धमकाकर वोट डालने से रोका जा रहा है.
ककरौली में पुलिस और वोटर आए आमने-सामने
मीरापुर सीट पर सुबह से ही हंगामा होता रहा, ककरौली में पुलिस और वोटर आमने-सामने आ गए. भीड़ ने पथराव किया तो पुलिस ने भीड़ को दौड़ा लिया. इस बीच मीरापुर से AIMIM प्रत्याशी का वीडियो भी आया, जो पुलिस पर बेटे की पिटाई का आरोप लगाते हुए एबीपी न्यूज के कैमरे पर रो पड़े. वहीं मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर भी जमकर बवाल हुआ, पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए तो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने हंगामा कर दिया. इसके अलावा सियासी बवाल कानपुर के सीसामऊ में भी हुआ, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सपा के कार्यकर्ताओं पर पथराव का आरोप लगाया.
यूपी उपचुनाव में 49.3 फीसदी वोटिंग हुई, जानिए किस सीट पर कितने पड़े वोट?