UP Bypolls 2024: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर नहीं होगा उपचुनाव, इन 9 सीटों पर हुआ ऐलान
Milkipur Seat: भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निवार्चन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को उपचुनाव का ऐलान कर दिया है. लेकिन यूपी में दस में से केवल नौ ही सीटों पर उपचुनाव होगा.
UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर उपचुनाव का ऐलान हुआ है. हालांकि राज्य में दस विधानसभा सीट खाली थी, जिनपर उपचुनाव होने वाला था. लेकिन अब केवल नौ ही सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया गया है. जबकि अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान नहीं किया गया है.
मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान नहीं होने की वजह से अब केवल 9 सीटों पर ही उपचुनाव होगा. हालांकि मिल्कीपुर में उपचुनाव का ऐलान क्यों नहीं किया गया है. इसकी जानकारी मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दी. इससे जुड़ा जब सवाल उनसे किया गया तो उन्होंने कहा, 'जिन सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. उनको लेकर इलेक्शन पिटिशन (यानी कि कोर्ट में मामला पहुंचा हुआ है) कोर्ट में दाखिल है.'
आयोग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि 47 विधानसभा क्षेत्रों और 1 संसदीय क्षेत्र (वायनाड) के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे. उत्तराखंड में 1 विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे. महाराष्ट्र में 1 संसदीय क्षेत्र (नांदेड़) के लिए 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे. इन सभी उपचुनाव के नतीजे विधानसभा चुनावों के साथ ही 20 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
हार गई थी बीजेपी
गौरतलब है कि अयोध्या सीट लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी हार गई थी. इस सीट पर बीजेपी के हार की चर्चा जमकर हुई थी क्योंकि इसी साल राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद माना जा रहा था कि इस सीट पर राम लहर में बीजेपी की जीत तय है लेकिन ऐसा नहीं हुआ है और पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था.
अब उपचुनाव की घोषणा नहीं होने की वजह से राज्य में फिर से सियासी हलचल तेज हो सकती है. वहीं मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान नहीं होने के बाद कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि क्या चुनाव आयोग और भाजपा मिल्कीपुर अयोध्या का उप चुनाव देश के मध्यावधि चुनाव के साथ करवायेगें?