लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और एक सीट बुलन्दशहर पर राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. अब तक जनता का जो रूझान मिला है उसमें सभी सीटों पर भाजपा की करारी हार और समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल की भारी मतों से जीत सुनिश्चित है. जनता समाजवादी सरकार के काम और भाजपा की नाकामी दोनों से भलीभांति परिचित है. अब जनता को भ्रमित करने की उसकी कोई चाल कामयाब नहीं होगी. जनता, इन उपचुनावों में अपना जो मत व्यक्त करेगी उसमें साल 2022 में होने वाले आम चुनावों के भी सम्भावित परिणामों का संकेत मिलेगा.


जनता का मिल रहा है समर्थन
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की ओर से विधानसभा उपचुनाव में नौगवां सादात से सैयद जावेद आब्दी, टूण्डला से महाराज सिंह धनगर, घाटमपुर से इन्द्रजीत कोरी, मल्हनी से लकी यादव, देवरिया से ब्रह्माशंकर त्रिपाठी औरत बांगरमऊ से सुरेश कुमार पाल प्रत्याशी हैं. अपनी स्वच्छ छवि, जनता के बीच लगातार उपस्थिति और जनता के मुद्दों को लेकर संघर्षशील रहने से प्रत्याशियों को जनता का प्रबल समर्थन मिल रहा है.


लोगों को धमकाया जा रहा है
उन्होंने कहा कि, भाजपा को अभी से अपनी हार का अंदेशा हो चला है इसलिए सत्ता का दुरूपयोग करते हुए वह मतदाताओं को धमकाने और साजिशें करने पर उतारू हो गई है. स्थानीय प्रशासन मतदाताओं को लाल कार्ड जारी कर उन्हें अर्दब में ले रहा है कि वे सत्ता दल के खिलाफ न जाएं. यह लोकतंत्र के विरूद्ध आचरण है. प्रशासनिक मशीनरी का दुरूपयोग कर प्रधानों और कोटेदारों पर दबाव बनाया जा रहा है. पुलिस के बल पर लोगों को धमकाया जा रहा है. कई मंत्रियों ने विभिन्न क्षेत्रों में डेरा डाल रखा है. इस सम्बंध में चुनाव आयोग को चुनाव प्रभावित करने की सरकारी साजिशों के प्रति तुरन्त संज्ञान लेकर हस्तक्षेप करना चाहिए.


जनता को विकास चाहिए
अखिलेश यादव ने कहा कि उपचुनाव में प्रचार के दौरान लोग बिना लागलपेट कह रहे हैं कि वे हवाई वादों के फेर में अब नहीं पड़ेंगे. उन्हें विकास चाहिए वह भी बिना किसी राग द्वेष के और वह समाजवादी सरकार में ही सम्भव है. जनता उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल को जिताएगी और आगामी आम विधानसभा चुनाव में भी बहुमत देकर अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएगी.



यह भी पढ़ें:



मेरठ: क्या अलादीन का चिराग दिखाकर की जा सकती है करोड़ों की ठगी, कुछ सोचने से पहले पढ़ें ये खबर


ऑनलाइन सेल में बुक किया मोबाइल फोन, डिब्बा खोला तो निकला कपड़े धोने का साबुन