UP Bypolls: छानबे उपचुनाव के लिए अखिलेश यादव ने घोषित किया उम्मीदवार, जानें- किसे दिया टिकट?
Chhanbey Bypolls: मिर्जापुर की छानबे विधनसाभ सीट पर बीजेपी गठबंधन से अपना दल एस के राहुल कोल विधायक थे, जिनका बीते साल निधन हुआ था. जिसके बाद अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
Chhanbey Bypolls SP Candidate: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव और उपचुनाव की सियासी हलचल के बीच समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है. सूत्रों के अनुसार सपा ने छानबे सीट पर कीर्ति कोल को अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि अभी सपा की तरफ से इसका लेटर जारी नहीं हुआ है. इस सीट पर बीजेपी गठबंधन से अपना दल एस के राहुल कोल विधायक थे, जिनका बीते साल निधन हुआ था. जिसके बाद अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
छानबे विधानसभा सीट के उपचुनाव की घोषणा के बाद सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में लग गई हैं. सभी पार्टियां अपनी अपनी जीत का दावा कर रही है, अगर सपा की बात करे तो सपा के जिलाध्यक्ष का दावा है की समाजवादी सरकार में किए गए कार्य से चुनाव जीतेंगे. वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रत्यासी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भगवती चौधरी भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. बता दें कि बीजेपी और अपना दल संयुक्त रूप से यह चुनाव लड़ी थी और फिर से सयुक्त रूप से चुनाव लड़ेगी. बीजेपी गठबंधन इस सीट पर राहुल कोल की पत्नी रिंकी सिंह को टिकट दे सकती है. क्योंकि जहां एक तरफ राहुल कोल की पत्नी को जनता की संवेदना मिलने की संभावना है तो वहीं अनुप्रिया पटेल का मिर्जापुर में किए गए विकास का भी लाभ राहुल कोल की पत्नी को जरूर मिलेगा.
मिजार्पुर की छानबे सीट पर 10 मई को वोट डाले जाएंगे, वहीं 13 मई को परिणाम घोषित होगा. बता दें कि समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार कीर्ति कोल को सपा ने पहले एमएलसी चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया था. हालांकि सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल का पर्चा नामांकन पत्रों की जांच के बाद रद्द कर दिया गया था. अब एक बार फिर से सपा ने कीर्ति कोल को अपना उम्मीदवार बनाया है.