UP By Election 2024: अलीगढ़ की विधानसभा खैर में होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) दमखम के साथ तैयारी में जुटी नजर आ रही है, वहीं दूसरी ओर आरएलडी ने भी अपनी पूरी तैयारी के दावे कि हैं. खैर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर अब घमासान मचा हुआ है. जहां एक ओर बीजेपी के पदाधिकारी का दौरा खैर विधानसभा में शुरू हो गया है वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के राजस्व राज मंत्री अनूप बाल्मीकि ने खैर विधानसभा में जीत के दावे किए हैं.
अनूप बाल्मीकि का कहना है खैर विधानसभा में उपचुनावों की तैयारी तेजी से चल रही है. भाजपा सरकार ने सभी विधानसभाओं में जो विकास कार्य किए हैं उसका परिणाम है कि लोग भाजपा को पसंद कर रहे हैं. खैर में जो विकास कार्य किए गए हैं भारतीय जनता पार्टी को उसका लाभ मिलेगा. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सड़कों का जाल के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षा को लेकर बेहतर काम किया गया है जिसके चलते लोग भारतीय जनता पार्टी को पसंद कर रहे हैं. खैर में होने वाले उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जो भी प्रत्याशी उतारेगी उसका पूरा सहयोग किया जाएगा.
बीजेपी के साथ RLD ने ठोंकी ताल
वहीं जब आरएलडी और भाजपा के प्रत्याशियों की तैयारी को लेकर अनूप वाल्मीकि ने बताया कि आरएलडी और भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन है. शीर्ष नेतृत्व जो भी कदम उठाएगी उसका स्वागत किया जाएगा. फिलहाल भारतीय जनता पार्टी विधानसभा खैर में लगातार प्रचार प्रसार में जुटी है. भारतीय जनता पार्टी सरकार की योजना का प्रचार खैर विधान विधानसभा कर रही है.
वहीं दूसरी ओर जिस तरह से मीरपुर विधानसभा और अलीगढ़ की खैर विधानसभा को लेकर आरएलडी और भारतीय जनता पार्टी में तकरार बनी हुई है. वह किसी से छुपी नहीं है वजह है विधानसभा खैर में आरएलडी के द्वारा तैयारी की जा रही है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी भी यहां पर जीत के दावे कर रही है जिससे साफ जाहिर होता है,आरएलडी और भारतीय जनता पार्टी का तालमेल अभी ठीक नहीं है.
फिलहाल आगे आने वाले समय में खैर विधानसभा से कौन चुनावी मैदान में होगा इस बात का फैसला जल्द होगा लेकिन राजनीतिक गलियारों में खैर विधानसभा को लेकर चर्चा तेज हो गई है. पूरे मामले को लेकर आरएलडी के जिलाध्यक्ष कालीचरण एडवोकेट ने बताया कि खैर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर अब तक एक दर्जन से ज्यादा प्रत्याशियों पत्र सौपे है, उन्होंने खैर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. फिलहाल शीर्ष नेतृत्व के आदेश का इंतजार है जो शीर्ष नेत्रत्व तय करेगा उस आदेश का पालन किया जाएगा.
अनूप बाल्मीकि रह चुके हैं विधायक
वहीं दूसरी भारतीय जनता पार्टी के विधायक अनूप बाल्मीकि ने लोकसभा हाथरस का सांसदी का चुनाव लड़ा था जिसके बाद विधानसभा खैर में उपचुनाव होना है. अनूप बाल्मीकि अब लोकसभा हाथरस के सांसद है जिसके चलते विधानसभा खैर में उपचुनावों होने हैं. फिलहाल शीर्ष नेतृत्व की ओर भारतीय जनता पार्टी और आरएलडी दोनों ही दलों के प्रत्याशी निगाहें जमा कर बैठे हुए हैं. राजनीतिक गलियारों में कौन इस विधानसभा पर अपने पैर पीछे खींचेगा इस बात का अंदाजा अभी राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं में है.
ये भी पढ़ें: मेरठ: 2 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, पुलिस कस्टडी से भागा आरोपी, मुठभेड़ में घायल