UP By Election: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार बनाए जाने पर अजीत प्रसाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आभार जताया है. मीडिया से बताचीत में उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने मुझ पर विश्वास जताया है. मुझे मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में टिकट दिया है 'उसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं. अयोध्या धाम व मिल्कीपुर की महान जनता को हृदय की गहराई से धन्यवाद देता हूं.'


मीडिया से चर्चा के दौरान अजीत प्रसाद ने कहा कि, छुट्टा जानवर यहां की बड़ी समस्या है. छुट्टा जानवरों से किसान परेशान है कई किसानों की जान भी जा चुकी है. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, मिल्कीपुर में कोई भी काम बिना पैसे के नहीं होता है. थाना तहसील लूट के अड्डे बन चुके हैं. पिताजी अवधेश प्रसाद यहां से सांसद चुने गए हैं और मिल्कीपुर से विधायक थे. लगातार 9 बार विधायक रहे हैं और अब सांसद चुने गए हैं. जिस तरह से उन्होंने विकास का काम किया है वो कोई नही कर पाया. अब डबल इंजन की सरकार चल रही है केंद्र से लेकर प्रदेश तक 2017 से 2024 तक कोई काम डबल इंजन सरकार ने नहीं किया. जो भी कार्य हुए हैं वह समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में हुए हैं.


मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र को बताया भाजपा के लिए चुनौती 
अजीत प्रसाद ने कहा कि, यहां मुख्यमंत्री खुद कमान संभाले हुए हैं. विधानसभा क्षेत्र भाजपा के लिए चुनौती है. आज तक भाजपा अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है. कोतवाली नगर में दर्ज हुए मुकदमे पर बोले अजीत प्रसाद कहा मेरे ऊपर अपहरण का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया. निराधार है झूठा है इस मुकदमे में कहीं कोई सच्चाई नहीं है. जिस समय मेरे ऊपर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया मैं स्वर्गीय राजेंद्र चौधरी के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ थाउसका मेरे पास फुटेज भी है. हम मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे.


ये भी पढे़ं: 'तेरे घर आएंगे और...' 11वीं की छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार