कानपुर: कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण की मृत्यु के बाद खाली हुई घाटमपुर विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रतिक्रिया जारी है. कानपुर की घाटमपुर विधानसभा से बृहस्पतिवार को बीजेपी के प्रत्याशी उपेंद्र पासवान ने भी अपना नामांकन करवाया. नामांकन करवाने पहुंचे उपेंद्र ने मीडिया से बात करते हुए बताया की घाटमपुर के क्षेत्रीय मुद्दों पर और क्षेत्र के विकास को लेकर मैदान के किस्मत आजमा रहे हैं.


2 साल में पूरे होंगे काम
मल्हनी से बीजेपी प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह ने भी बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र दाखिल किया था. उनके साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष और विधायक रमेश मिश्र भी पहुंचे थे. 16 अक्टूबर तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन भरा जाएगा. नामांकन के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए बीजेपी का जीतना आवश्यक है. यहां जो काम 50 साल में नहीं हो पाए वो आने वाले 2 साल में हो जाएंगे. बीजेपी प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह ने सपा पर भी निशाना साधा.


सपा प्रत्याशी ने किया नामांकन
फिरोजाबाद के टूंडला विधानसभा उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर ने अपने वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन किया, नामांकन के बाद उन्होंने बताया कि वो 4 साल से टूंडला क्षेत्र में जनता की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रेम पाल धनगर को प्रत्याशी बनाया है और इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ है. धनगर समाज के साथ-साथ सर्व समाज का वोट उनको मिल रहा है और जीत सुनिश्चित है.



यह भी पढ़ें:



UP: स्कूल खुलने से पहले ही फीस के लिए दबाव बना रहे स्कूल, पैरेंट्स ने किया प्रदर्शन


भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने के लिए आमरण अनशन पर हैं महंत परमहंस दास, अब हो सकती है गिरफ्तारी