Kundarki ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. सोमवार को आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी चांद बाबू अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराने जिला मजिस्ट्रेट के यहां पहुंचे थे लेकिन समय से प्रस्तावक ना पहुंचने पर समय निकल जाने के बाद उनको बिना नामांकन कराए ही वापस लौटना पड़ा है.


मीडिया से बात करते हुए आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी चांद बाबू का कहना है वह सोमवार को जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पर कुंदरकी विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में नामांकन कराने पहुंचे थे, जहां किसी कारणवश प्रस्तावक समय से नहीं पहुंच पाए जिसके चलते समय निकल गया लिहाजा वह मंगलवार को समय से आकर अपना नामांकन कराएंगे.


किस प्रत्याशी से उनका मुकाबला है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा मुकाबला किसी के साथ भी नहीं है. मै काफी लंबे समय से कुंदरकी विधानसभा सीट पर लोगों के बीच रहकर समाज सेवा करता आ रहा हूं और जनता के कहने पर ही ये चुनाव लड़ रहा हूँ. चाँद बाबू को पूरी उम्मीद है जनता चुनाव जिताकर उन्हें विधानसभा में भेजेगी. बेरोजगारी, शिक्षा , विकास और सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच जा रहे हैं.


चाँद बाबू के साथ नामांकन कराने सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे थे लेकिन समय निकल जाने के कारण मायूस वापस लौट गये अब मंगलवार को 11 बजे चाँद बाबू अपना नामांकन कराने एक बार फिर कलेक्ट्रेट पहुंचेगे.


मायावती सरकार में कथित स्मारक घोटाले मामले में फंसे बीजेपी विधायक, ED ने किया तलब