UP By Election: यूपी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन में आ सकती है दरार! कांग्रेस के इस दावे ने बढ़ाई सपा की मुश्किल
UP By election 2024: कांग्रेस नेता राजेश तिवारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पास इन दस सीटों में से पांच सीटें थे. ऐसे में बाकी पांच सीटे एनडीए के पास थी. सपा को ये पांच सीटें कांग्रेस को देनी चाहिए.
UP By election 2024: उत्तर प्रदेश की दस विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस ने पांच सीटों पर दावा किया है, जिसके बाद सपा की मुश्किलें बढ़ सकती है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्वी यूपी के प्रभारी राजेश तिवारी ने कहा है यूपी की दस सीटों में से पांच सीटों पर सपा का कब्जा था. ऐसे में पार्टी को उन्ही सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए बाकी सीटें कांग्रेस को दे देनी चाहिए.
यूपी में जल्द ही दस सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं हालांकि अभी तक इन चुनावों की तारीखों का एलान नहीं हुआ है. लेकिन, माना जा रहा है महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ इन्हें कराया जा रहा है. इस बीच बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस समेत तमाम दलों ने इन चुनाव की तैयारी शुरू क दी है.
कांग्रेस ने पांच सीटों पर किया दावा
कांग्रेस नेता राजेश तिवारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पास इन दस सीटों में से पांच सीटें थे. इसके अलावा तीन सीटें बीजेपी और एक-एक सीट रालोद और निषाद पार्टी के पास थी. ऐसे में सपा को गठबंधन के तहत कांग्रेस को पांच सीटें दे देनी चाहिए और सपा को इस पर कोई एतराज भी नहीं होना चाहिए. कांग्रेस ने जिन पांच सीटों पर दावा किया है वो सीटें हैं गाजियाबाद, खैर, फूलपुर, मीरापुर और मझवां सीट
दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने इस संबंध में शीर्ष नेतृत्व को प्रस्ताव भी भेज दिया है. पार्टी अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि हम इन सभी पांच सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. कांग्रेस की ये मांग समाजवादी पार्टी की दिक्कतें बढ़ा सकती है, सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें देने का मन बना रही है. इनमें से एक सीट गाजियाबाद और दूसरी प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट हो सकती है बाकी बची आठ सीटों पर सपा प्रत्याशी चुनाव लड़ सकते हैं.
कांग्रेस के दावे के बीच दोनों दलों इन सीटों पर अपने-अपने पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिए हैं. इनमें सपा ने छह सीटों मझवां, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मिल्कीपुर में और कांग्रेस ने सभी दस सीटों पर प्रभारी न बना दिए हैं. बता दें कि जल्द ही यूपी की करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर समेत 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.