UP News: आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) लोकसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस (Congress) ने उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है. यूपी प्रदेश कांग्रेस (UP Congress) कमेटी ने इस फैसले की जानकारी दे हुए बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि पार्टी दोनों ही सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारेगी और अब संगठन को फिर से मजबूत करने का काम किया जाएगा.
यूपी कांग्रेस द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा है, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनावों में अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी. विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए यह जरूरी है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस स्वयं का पुनर्निर्माण करे जिससे कि 2024 के आम चुनाव में स्वयं को एक मजबूत विकल्प के रूप में पेश कर सके."
सपा और बीजेपी ने किसे बनाया उम्मीदवार
वहीं सपा ने आजमगढ और बीजेपी ने दोनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. इन समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ से अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव और रामपुर से घनश्याम लोधी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
जबकि बसपा ने भी रामपुर सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है. इसके अलावा पार्टी ने आजमगढ़ से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली अपना उम्मीदवार बनाया है, जो नामांकन भी कर चुके हैं. वहीं माना जा रहा है कि सपा आजम खान की पत्नी को रामपुर सीट पर अपना प्रत्याशी बना सकती है. बता दें कि इन दोनों ही सीटों पर 6 जून तक नामांकन होना है, जबकि 9 जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें-