UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों के लिए मतदान की तारीखों में बदलाव कर दिया गया है. अब इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टिप्पणी की है. गाजियाबाद में चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि हार के डर से तारीखें बदली गईं हैं.
अखिलेश ने गाजियाबाद के मसूरी में विधानसभा उपचुनाव हेतु समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सिंह राज जाटव के समर्थन में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया. हालांकि इससे पहले अखिलेश यादव सोशल मीडिया के जरिए भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी थी.
सपा प्रमुख ने कहा था कि टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे! पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाक़ी सीटों के उपचुनाव की तारीख़, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी. दरअसल बात ये है कि उप्र में ‘महा-बेरोजगारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोजगार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उप्र आए हुए हैं, और उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालने वाले थे.
ये भाजपा का पुरानी चाल- अखिलेश यादव
उन्होंने कहा था कि जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया, जिससे लोगों की छुट्टी ख़त्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं. ये भाजपा की पुरानी चाल है : हारेंगे तो टालेंगे. गैरतलब है कि उपचुनाव के लिए वोटिंग की तारीख में बदलाव की मांग कई पार्टियों के द्वारा की गई थी.
बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक, केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर के बजाय 20 नवंबर को होंगे. चुनाव आयोग ने यह फैसला आगामी त्योहारों के मद्देनजर लिया है. बीते महीने 15 अक्टूबर को 15 राज्यों के 48 विधानसभा क्षेत्रों और 2 संसदीय क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई थी.