UP By Election: उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव के लिए अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन उससे पहले ही चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री हो गयी है. यूपी के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने मुरादाबाद के कुन्दरकी विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि राम-राम इतने जोर से बोलो की पाकिस्तान का सीना दहल जाये. मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी बचकाना ब्यान देते हैं.


उन्होंने आगे कहा कि, "यह चुनाव कोई हिन्दू मुस्लिम या जात बिरादरी का चुनाव नहीं है यह विकास का चुनाव है. जनता इस बार भाजपा को बड़ी जीत दिला कर इतिहास बनाएगी. हमारी सभ्यता है और व्यवस्था है कि किसान जब जाता है तो राम-राम बोलता है ये राम राम इतनी ज़ोर से बोलो की पाकिस्तान का सीना दहल जाए. दुनिया में कोई ऐसा देश नहीं है जो 5000 रूपये पेंशन महीने की देता हो, सिर्फ एक भारत देश है जो प्रधानमंत्री की सम्मान्निधि के नाम से पेंशन मिलने का काम होता है."


उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, "मैंने अभी अपने भाषण में कहा था इस देश की दो व्यवस्थाएं हैं, एक कृषि और एक ऋषि, खेती किसान पैदा करता है जिससे हमारा जीवन चलता है और ऋषि रचनाएं तय करता है. रचनाओं के आधार पर आचार विचार के आधार पर हमारी जीवन चर्या चलती है. संतो पर टिप्पणी करना अक्षम्मय है."


राहुल गांधी के बयान पर किया पलटवार
उन्होंने राहुल गांधी के राम मंदिर वाले बयान पर कहा, "जो व्यक्ति विदेश में जाकर अपने देश की मर्यादा को भंग करने का काम करते हों और उनके बारे में क्या बोला जाए. इस देश में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबके प्रयास का जो नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है. आज दुनिया के देशों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र का गौरव बढ़ाने का काम किया है."


उन्होंने कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव पर कहा कि, कुंदरकी की जनता ने मन बना लिया है इस बार कुंदरकी का इतिहास बदलेगा, क्योंकि यह चुनाव हिंदू मुसलमान का चुनाव नहीं है और जाति बिरादरी का चुनाव नहीं है. ये चुनाव विकास का चुनाव है और भारतीय जनता पार्टी रिकोर्ड वोटों से जीतेगी. हम कुंदरकी विधानसभा का विकास नहीं बल्कि सर्वांगीण विकास करेंगे.


ये भी पढ़ें: Etah News: एटा में पशु गर्भाधान योजना में करोड़ों का घोटाला, DM ने दिए जांच के आदेश