UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद अब दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सियासी दलों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उपचुनाव उपचुनाव में सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 5 सीटों पर हमने अपना दावा किया है, और 5 सीटों पर सपा मजबूती के साथ अपनी लड़ाई लड़ेगी. बाकी राष्ट्रीय नेतृत्व को निर्णय लेना है लेकिन हमने 5 सीटों की डिमांड की है. हम केंद्रीय नेतृत्व के साथ खड़े हैं.


अजय राय ने बातचीत में कहा है कि जिन पांच सीटों पर समाजवादी पार्टी के सांसद चुनके गए उन पांच सीटों पर सपा पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी, उन्होने कहा कि भाजपा और उनके सहयोगी दलों की पांच सीटें हैं उस पर कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस अंतिम निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व को लेना है कि कितने सीटों पर लड़ना है और कितने सीट पर नहीं लड़ना है. अजय राय ने कहा है कि जो पांच सीटें भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन की हैं उन पर  कि डिमांड का प्रस्ताव केंद्रीय नेतृत्व को भेजा है. जो भी निर्णय होगा उसके साथ खड़े हैं.


इन दस सीटों पर होने है उपचुनाव 
उत्तर प्रदेश की जिन दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें फूलपुर, खैर, गाजियाबाद, मझवां, मीरापुर, मिल्कीपुर, करहल, कटेहरी और कुंदरकी के विधायक लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं, जबकि दसवीं सीट सीसामऊ समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी की आपराधिक मुकदमे में सदस्यता रद्द होने के कारण खाली हुई है. हालांकि अभी चुनाव तारीखों को ऐलान नहीं हुआ है लेकिन उपचुनाव को लेकर रणनीतिकार तैयारियों मे जुट गए हैं. लोकसभा पहुंचने के बाद समाजवादी पार्टी की चार सीटें खाली हो गई है, जहां उपचुनाव होने है.


ये भी पढ़ें: UP Politics: उपचुनाव से पहले अखिलेश यादव का सपा पर बड़ा फैसला, अब पार्टी यूपी में करेगी ये काम