UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर गुरुवार को अधिसूचना जारी होगी. जिसके बाद राज्य की मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha) और खतौली (Khatauli) विधानसभा सीट पर नामांकन शुरू हो जाएगा. हालांकि अभी रामपुर (Rampur) विधानसभा सीट पर नामांकन नहीं शुरू होगा. इस सीट पर जिला कोर्ट (District Court) के फैसले के अनुसार ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.


उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा सीट और मैनपुरी लोकसभा सीट पर पांच दिसंबर को वोटिंग होगी. इससे पहले गुरुवार से दोनों ही सीटों पर नामांकन शुरू हो जाएगा. इन दोनों ही सीटों पर 17 नवंबर तक नामांकन होगा. वहीं 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. जबकि 21 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद पांच दिसंबर को वोटिंग और आठ दिसंबर को काउंटिंग होगी. 


Prayagraj: मुख्तार अंसारी के बेटे-साले को ED ने आमने-सामने बिठाकर की पूछताछ, हुए चौंकाने वाले खुलासे


अदालत के फैसले के बाद तय होगी आगे की प्रक्रिया
वहीं रामपुर सीट पर आगे की प्रक्रिया जिला अदालत के फैसले पर निर्भर करेगी. हालांकि उपचुनाव को लेकर जारी होने वाली अधिसूचना को बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग ने स्थगित कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद अधिसूचना अगले आदेश तक के लिए स्थगित की गई है. अब गुरुवार को आजम खान के मामले पर जिला अदालत अपना फैसला सुनाएगी. जिसके बाद अदालत का फैसला आने के बाद ही तय हो पाएगा कि यहां चुनाव होगा या नहीं. 


दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच केस में दोषी पाए गए विधायक आजम खान को बुधवार को राहत दी. कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया कि वह उनकी अयोग्यता के मद्देनजर रामपुर सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर फिलहाल 10 नवंबर तक अधिसूचना जारी न करे. जबकि विशेष अदालत को निर्देश दिया कि वह दोषसिद्धि पर रोक लगाने की समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान की अपील पर गुरुवार को ही सुनवाई करे और निर्णय भी ले.