UP By Election News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की कुंदरकी विधान सभा सीट पर उपचुनाव होना है. इस उप चुनाव में भाजपा ख़ुद अपना प्रत्याशी न खड़ा कर इस सीट पर अपने एनडीए गठबंधन के सहयोगी दल रालोद के प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में है. इसकी वजह यह है कि यह मुस्लिम बहुल सीट है और इस सीट पर भाजपा ने सिर्फ एक बार 1993 में जीत हासिल की थी. इसके बदले भाजपा मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर अपना प्रत्याशी उतारेगी और रालोद को उसके बदले कुंदरकी सीट दे सकती है.


भाजपा सूत्रों के मुताबिक इस बार कुंदरकी सीट पर जीत हांसिल करने के लिए भाजपा ने एनडीए गठबंधन के सहयोगी दल रालोद के सिंबल पर मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़ा करने की योजना बनाई है. इसके लिए प्रत्याशी का चयन किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक मुरादाबाद जनपद के एक पूर्व मंत्री को रालोद के टिकिट पर चुनाव लड़ाये जाने की तैयारी है. इस कड़ी में भाजपा के एक बड़े नेता से पूर्व मंत्री के बेटे ने कल मुलाकात कर टिकिट की इच्छा भी जता दी है. 


बीजेपी से टिकट के लिए कई नेताओं की मांग
इसके अलावा मुरादाबाद जनपद के ही एक पूर्व विधायक ने भी भाजपा नेताओं से टिकिट मांगा है. हालांकि एनडीए का टिकट पाने के लिए भाजपा के एक और मुस्लिम नेता भी कतार में हैं. इस तरह भाजपा से जो मुस्लिम नेता टिकिट मांग रहे हैं. उनमें एक पूर्व मंत्री, एक पूर्व विधायक और एक मौजूदा ब्लॉक प्रमुख के नाम सबसे आगे चल रहे हैं. भाजपा में जिन तीन मुस्लिम प्रत्याशियों के नाम टिकिट की दौड़ में आगे चल रहे हैं. उनमें से सिर्फ एक मुस्लिम नेता अभी भाजपा में है और दूसरे दल के दो नेता ऐसे है जो टिकिट मिलने पर अपनी पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थामने की पूरी तैयारी में हैं.


सूत्रों का यह भी कहना है कि भाजपा सिर्फ जिताऊ मुस्लिम प्रत्याशी मिलने पर ही इस सीट को एनडीए गठबंधन को देगी. नहीं तो फिर भाजपा अपने सिंबल पर गैर मुस्लिम प्रत्याशी को ही चुनाव मैदान में उतारेगी. समाजवादी पार्टी का टिकट पाने के लिए भी मुस्लिम नेता दिल्ली और लखनऊ के चक्कर लगा रहे हैं. यह सीट समाजवादी पार्टी के विधायक जियाउर्रहमान बर्क़ के लोक सभा चुनाव जीत कर सांसद बनने के बाद रिक्त हुई है. अब देखना यह होगा कि क्या भाजपा के एनडीए गठबंधन से सहयोगी दल का कोई मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव मैदान में कुंदरकी सीट से ताल ठोकता है या नहीं.


ये भी पढ़ें: UP Road Accident: फिरोजाबाद में घर के बाहर सो रहे परिवार पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, दो की मौत