Rampur Bypoll: आसिम रजा ने एसपी ऑफिस के बाहर शुरू किया धरना, प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप
Rampur Bypoll: रामपुर में 5 दिसंबर उपचुनाव होने जा रहे हैं लेकिन एक रात पहले ही सपा उम्मीदवार आसिम रजा ने पुलिस अधीक्षक के साथ अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरना शुरू कर दिया है.
UP News: रामपुर (Rampur) से सपा उम्मीदवार आसिम रजा (Asim Raja) पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरने पर बैठ गए हैं. आसिम रजा का आरोप है कि सपा कार्यकर्ताओं और बूथ एजेंट पर पुलिस कार्रवाई कर रही है और वह इसी का विरोध करते हुए धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने चुनाव आयोग (Election Commission) से अपील की है कि रामपुर में पुलिस को हटाकर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाए.
इस बीच, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने धरने से जुड़ी तस्वीर ट्विटर पर साझा की है. उन्होंने फोटो के साथ लिखा, 'रामपुर उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी धरने पर बैठे हैं क्योंकि शासन-प्रशासन मिलकर ऐसा कुचक्र रच रहा है कि सपा के समर्थक मतदान न कर सकें. चुनाव आयोग तत्काल सक्रिय हो और ईमानदारी से चुनाव कराने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की निष्पक्षता सुनिश्चित करे.'
हमारे लोगों को घरों से उठाया जा रहा है
आसिम रजा ने धरने के दौरान एबीपी गंगा से बातचीत में कहा, 'पुलिस अधीक्षक से मिलकर जैसे ही कार्यालय में पहुंचे तो एक घंटे के बाद फोन आने लगे कि कहां-कहां पुलिस पहुंची और दबिश दी है. हद तो यह है कि मुख्य इलेक्शन एजेंट के घर पहुंचे, उनकी पत्नी को बुलाया और उनसे बदसलूकी की. हम तो मांग कर रहे हैं कि निष्पक्ष चुनाव हो. रामपुर में मौजूद पुलिस अधिकारी, थाना अध्यक्ष उनकी मौजूदगी में निष्पक्ष चुनाव नहीं होगा. परिक्षक और चुनाव आयोग को कहा है कि उन्हें हटाया जाए. पार्टी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिल चुका है. लोकतंत्र ने जो अधिकार दिया है हम उसका इस्तेमाल कर रहे हैं. आजाद हिंदुस्तान में बड़ी पार्टी के उम्मीदवार के जरिए चुनाव की पूर्व संध्या पर धरना देने का पहला वाक्या है. रामपुर पुलिस ने हदें पार कर दी हैं. रामपुर के थाने में सपा के कार्यकर्ता मौजूद हैं और उन्हें रात में उठाया और दोपहर में भी उठाया और लगातार उठा रहे हैं.'
ये भी पढ़ें -
Khatauli Bypoll: खतौली में मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, 369 बूथों पर सोमवार को वोटिंग