(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Bypoll Result: यूपी उपचुनाव के परिणामों पर मायावती की पहली प्रतिक्रिया, रामपुर में सपा के हार की बताई खास वजह
बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने रामपुर उपचुनाव (Rampur Bypoll) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की हार का खास वजह आजम खान (Azam Khan) का नाम लेकर बताई है.
UP Bypoll Result 2022: उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणामों की चर्चा थमने का नाम ही नहीं ले रही है. खतौली (Khatauli) और मैनपुरी (Mainpuri) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन की जीत से ज्यादा चर्चा रामपुर (Rampur) में हार की हो रही है. रामपुर उपचुनाव (Rampur Bypoll) में बीजेपी (BJP) के आकाश सक्सेना ने जीत दर्ज की है. जिसके बाद अब बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) की उपचुनाव के परिणामों पर पहली प्रतिक्रिया आई है.
मायावती ने रविवार को ट्वीट कर लिखा, "यूपी के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की हुई जीत किन्तु रामपुर विधानसभा उपचुनाव में आजम खान की खास सीट पर योजनाबद्ध कम वोटिंग करवा कर सपा की पहली बार हुई हार पर यह चर्चा काफी गर्म है कि कहीं यह सब सपा व भाजपा की अन्दरुनी मिलीभगत का ही परिणाम तो नहीं?"
1. यूपी के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की हुई जीत किन्तु रामपुर विधानसभा उपचुनाव में श्री आज़म ख़ान की ख़ास सीट पर योजनाबद्ध कम वोटिंग करवा कर सपा की पहली बार हुई हार पर यह चर्चा काफी गर्म है कि कहीं यह सब सपा व भाजपा की अन्दरुनी मिलीभगत का ही परिणाम तो नहीं?
— Mayawati (@Mayawati) December 11, 2022
UP Politics: सपा में अहम होगा शिवपाल सिंह यादव का रोल, अखिलेश यादव दे सकते हैं ये दो जिम्मेदारी
खतौली में बीजेपी की हार पर भी की टिप्पणी
बसपा प्रमुख ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "इस बारे में खासकर मुस्लिम समाज को काफी चिन्तन करने व समझने की भी जरूरत है ताकि आगे होने वाले चुनावों में धोखा खाने से बचा जा सके. खतौली विधानसभा की सीट पर भाजपा की हुई हार को भी लेकर वहां काफी सन्देह बना हुआ है, यह भी सोचने की बात है."
बता दें कि इस सीट पर उपचुनाव में आजम खान के करीबी आसिम रजा की हार हुई है. यहां बीजेपी ने पहली बार जीत दर्ज की है. जबकि बीते 45 सालों में पहली बार सपा इस सीट पर चुनाव में हारी है.