UP By-Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी (Mainpuri), रामपुर (Rampur) और खतौली उपचुनाव (Khatauli Bypoll) के लिए गुरुवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है. इन सभी सीटों पर बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन में सीधी टक्कर है. वहीं मतगणना के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने बड़ा दावा किया है. 


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, "आज यूपी के उप चुनाव परिणाम भविष्य के लिए निर्णायक संदेश देने वाले होंगे." इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "हिमाचल प्रदेश 2022 में बदलेगा रिवाज, फिर खिलेगा कमल, फिर भाजपा राज."






UP Bypoll Result 2022: यूपी में मैनपुरी, रामपुर और खतौली उपचुनाव के पहले रुझान आए सामने, जानिए कौन है आगे?


सपा के बयान हार का डर
केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कहा था, "लोकतंत्र की हत्या सपा का इतिहास है, जिसका प्रमाण 2012 में कन्नौज लोकसभा उप चुनाव डिंपल यादव जी को निर्विरोध सांसद बनवाया गया,जबरन नाम वापस कराया गया,भाजपा शासन में निष्पक्ष चुनाव होते हुए हैं. सपा के आरोप बेबुनियाद हैं." उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, "उपचुनाव के लिए सपा के बयान हार का डर है."


जबकि गुजरात चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा, "आज गुजरात में सुशासन और विकास के माडल का 27 साल बाद फिर से कमल खिलेगा."


वहीं सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने दावा करते हुए कहा, "बिल्कुल जो शुरूवाती रुझान दे रहे हैं यहीं हमारा पहले दिन से अनुमान था. यही रुझान परिणाम में बदलेगा. जब परिणाम आएगा तो डिंपल यादव कम से कम दो लाख वोटों से जीतेंगी. वो जनता का आशीर्वाद लेकर यहां की सांसद बनेंगी. इतिहास रचा जाएगा, लगातार समाजवादियों का इतिहास यहां रहा है. वही रहेगा. हम पांचों विधानसभा जीत रहे हैं और अच्छे वोटों से जीतेंगे."