Mainpuri Bypoll Result 2022: नेताजी की समाधि पर अखिलेश यादव ने किया नमन, कहा- रिजल्ट आने के बाद बोलूंगा
मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पास निर्णायक बढ़त है. वहीं पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने नेताजी की समाधी पर जाकर उन्हें नमन किया है.
![Mainpuri Bypoll Result 2022: नेताजी की समाधि पर अखिलेश यादव ने किया नमन, कहा- रिजल्ट आने के बाद बोलूंगा UP By-Election Result 2022 Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav on Mulayam Singh Yadav tomb and reaction on Mainpuri Mainpuri Bypoll Result 2022: नेताजी की समाधि पर अखिलेश यादव ने किया नमन, कहा- रिजल्ट आने के बाद बोलूंगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/39303d920c60a0a5d9834f9156a94d221670486453355369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP By-Election Result 2022: मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने निर्णायक बढ़त बना ली है. वहीं बीजेपी (BJP) प्रत्याशी 1.5 लाख से ज्यादा पीछे चल रहे हैं. वहीं इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) नेताजी के समाधी स्थल पर पहुंचे.
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के समाधी स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने नेताजी को नमन किया. इससे पहले वे कार्यकर्ताओं के बीच भी गए. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान कार्यकर्ता भी पूरे जोश में नजर आए. इस दौरान मीडिया ने चुनाव परिणामों पर सपा प्रमुख से प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा, "रिजल्ट आने के बाद बोलूंगा."
चाचा के छूए पैर
नेताजी को नमन करने के बाद वे फिर कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे. जहां मौजूद चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच गए और उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी देखी गई. इसके बाद दोनों एक साथ खड़े हुए और चाचा शिवपाल सिंह यादव की पार्टी का सपा में विलय करने का एलान कर दिया. इस दौरान दोनों के हाथों में सपा का चिन्ह साईकिल दिखाई पड़ा.
वहीं इससे पहले डिंपल यादव ने भी मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया. जबकि उन्होंने केवल कहा कि जीत के बाद. वहीं उसके बाद वो अपनी गाड़ी में बैठक कर चलते बनीं. जबकि विलय के बाद शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से कहा कि अब हम 2024 का चुनाव एक साथ लड़ेंगे. प्रसपा का सपा में विलय हो गया है. अब मेरी गाड़ी पर सपा का झंडा रहेगा.
वहीं जसवंतनगर सीट पर मतगणना पूरी होने के बाद यहां डिंपल यादव ने नेताजी और शिवपाल सिंह यादव का रिकार्ड तोड़ दिया है. यहां डिंपल यादव को करीब 1.05 लाख वोट की लीड मिली थी. बता दें कि इस सीट पर मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद चुनाव हुआ है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)