UP By-Election Result 2022: मैनपुरी (Mainpuri) उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बीजेपी (BJP) पर निर्णायक बढ़त बना ली है. सपा प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Sakya) से करीब 1.5 लाख से ज्यादा वोटों के आगे हैं. वहीं इस बढ़त के बाद शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की पहली प्रतिक्रिया आई है.


शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर लिखा, "मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से मिले आशीर्वाद, स्नेह व अपार जनसमर्थन के लिए सम्मानित जनता, शुभचिंतकों, मित्रों व कर्मठ कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार. जसवंतनगर की सम्मानित जनता द्वारा डिम्पल यादव को दिए गए आशीर्वाद के लिए जसवंतनगर वासियों का सहृदय धन्यवाद."



UP by-election Result: यूपी की तीनों सीटों पर सपा गठबंधन ने बनाई बढ़त, जानें- क्या है BJP का हाल


नेताजी का जलवा कामय
सपा विधायक ने कहा, "नेताजी का जलवा कायम है. नेताजी ने यहां जो भी काम किया है उसी की वजह से यहां की जनता ने हमें बड़े बहुमत से जिताया है. अभी भी यहां पर नेताजी का ही सबकुछ है. जनता ने बहुत नारे लगाए, जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है. हम जो भी हैं वो नेताजी की ही वजह से हैं. मैंने पहले ही कहा कि हमारा रिकॉर्ड हम ही तोड़ेंगे. कार्यकर्ताओं की लगन और उनके काम की वजह से जीते हैं."


वहीं शुरुआती रुझानों पर सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, "यही रुझान परिणाम में बदलेगा. जब परिणाम आएगा तो डिंपल यादव कम से कम दो लाख वोटों से जीतेंगी. वो जनता का आशीर्वाद लेकर यहां की सांसद बनेंगी. इतिहास रचा जाएगा, लगातार समाजवादियों का इतिहास यहां रहा है. वही रहेगा. हम पांचों विधानसभा जीत रहे हैं और अच्छे वोटों से जीतेंगे."


उन्होंने आगे कहा, "ये चुनाव बीजेपी नहीं लड़ पा रही थी. बीजेपी की जगह प्रशासन ने ले रखी थी. लगातार वोटिंग से लेकर कल रात काउंटिंग एजेंट का फार्म बनाने तक परेशान किया जा रहा है. उसके बावजुद भी हमारे साथ जनता का आशीर्वाद है. नेताजी के प्रतिलोगों का समर्पण है. उन्हें लोग श्रद्धांजलि देना चाहते हैं. अखिलेश यादव की लीडरशीप को लोग मजबूत देखना चाहते हैं."