UP BY Election Result 2024: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी ने 8 सीटों पर बाजी मार ली. शुरुआती रुझानों में ही भारतीय जनता पार्टी अपना जलवा बिखेरती हुई दिखाई दे रही थी. यूपी की नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझानों में बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को करारा झटका देते हुए आठ सीटों पर बढ़त बना ली है जबकि सपा सिर्फ केवल दो सीटें ही जीतने में कामयाब हो पाई. उपचुनाव में बीजेपी की 8 सीट आने पर नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है.
उपचुनाव पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कटहरी में कमल खिला दिया करहल में भी कमल खिलाएंगे. आज कमल नहीं खिल पाया लेकिन 27 में वहां भी कमल खिलाएंगे. आज जनता ने भाजपा को जो अपना आशीर्वाद दिया है, वो असाधारण है. 27 का सेमीफाइनल कहने वाले आज चारों खाने चित हो गए. फर्जी PDA, परिवार डेवलपमेंट एजेंसी चलाने वाली सपा का सूपड़ा साफ हो चुका है.डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि यह जीत हमारे संगठन और सरकार की जीत है. हमारे आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमने यह जीत हासिल की है.
उपचुनाव रिजल्ट पर क्या बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स में लिखा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है. ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जनकल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सु फल है. यूपी के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे-सेफ रहेंगे.
केशव प्रसाद मौर्य के कटेहरी के बाद करहल में अगली बार जीत की तैयारी करने के दावे पर सीएम योगी ने भी साथ दिया. उन्होंने कहा कि केशव जी ठीक कह रहे हैं. बता दें कि कटेहरी को सपा का गढ़ माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर सीएम योगी बोले- 'इस ऐतिहासिक विजय के लिए...'