यूपी उपचुनाव रिजल्ट 2019: गोविंदनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने दर्ज की जीत, दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस
कानपुर की गोविंदनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र मैथानी ने जीत दर्ज की है। मैथानी ने कांग्रेस उम्मीदवार को मात दी है।
कानपुर, एबीपी गंगा। यूपी की 11 सीटों पर पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इसी कड़ी में कानपुर की गोविंदनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत जर्ज की है। इस सीट पर उपचुनाव में भाजपा के सुरेंद्र मैथानी बीस हजार से अधिक वोटों से जीत गए हैं।
मैथानी ने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर को शिकस्त दी है। अंतिम राउंड की गणना के बाद भाजपा प्रत्याशी को 59982 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर रहीं कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर ने 38787 वोट हासिल किए हैं।
गोविंदनगर विधानसभा सीट पर सपा तीसरे स्थान पर रही तो वहीं बसपा उम्मीदवार चौथे स्थान पर रहे। उपचुनाव में सपा के सम्राट विकास यादव को 11767 वोट मिले तो वहीं, बसपा के देवी प्रसाद तिवारी को 5323 वोट मिले। यहां नोटा पर 996 वोट पड़े।
बता दें कि, गोविंदनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मतों की गणना सुबह आठ बजे से शुरू होकर दोपहर दो बजे पूरी हुई। 25वें अंतिम राउंड की गणना के बाद भाजपा के सुरेंद्र मैथानी ने जीत हासिल की है। पहले राउंड से बढ़त बनाकर आगे चले मैथानी ने किसी भी चक्र में पीछे मुड़कर नहीं देखा। हर राउंड में वह बढ़त बनाए रहे, जबकि करिश्मा ठाकुर शुरू से पीछे रहीं और बाद के राउंड में ज्यादा तेजी से पिछड़ गईं।