UP By-election Results 2023: आजम खान का किला बचेगा या बीजेपी मारेगी बाजी? स्वार-छानबे विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज
UP By-election Results 2023: यूपी के स्वार और छानबे विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगाी. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
UP By-election Results 2023: उत्तर प्रदेश के रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग शनिवार यानी आज सुबह आठ बजे से होगी. इन सीटों पर बुधवार को मतदान संपन्न हुआ था. इसी के साथ रामपुर की स्वार सीट के लिए 6 उम्मीदवारों और मिर्जापुर की छानबे सीट पर आठ उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. इन सीटों पर दो महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं.
काउंटिंग को लेकर सुरक्षा के खास बंदोबस्त
स्वार और छानबे विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के लिए काउंटिंग आज होने जा रही है ऐसे में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दोनों सीटों के मतगणना केंद्रों पर 2 अपर पुलिस अधीक्षक और 6 पुलिस अधीक्षक की तैनाती की गई है. वहीं 24 निरीक्षक, 83 उपनिरीक्षक, 261 हेड कांस्टेबल सहित 4G71 कांस्टेबल और 6 कंपनी सीएपीएफ भी इस दौरान मुस्तैद रहेगी.
स्वार सीट और छानबे सीट थीं खाली
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के एक मामले में सजा मिलने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते स्वार सीटखाली हुई है. जबकि छानबे सीट भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल कौल के निधन होने के चलते खाली हुई है.
स्वार और छानबे सीट पर किन के बीच है सीधा मुकाबला
बता दें कि रामपुर की स्वार में सपा की अनुराधा चौहान और अपना दल (एस) के शफीक अहमद अंसारी के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा सीट 2022 में अपना दल (एस) के कब्जे में रही है. ऐस में पार्टी ने इस सीट पर दिवंगत विधायक राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल को मैदान में उतारा. वहीं फिलहाल सभी की निगाहें रिजल्ट पर लगी हुई हैं. काउंटिंग के बाद रिजल्ट घोषित होते ही साफ हो जाएगा की इन सीटों पर जीत का सेहरा किस के सिर बंधता है.
ये भी पढ़ें: -UP Nagar Panchayat Chunav Results 2023 Live: यूपी नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी-सपा में कौन मारेगा बाजी, जानें- हर सीट का हाल