UP Bypoll Results 2024: महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के पार्टी कार्यालय पर जोरदार जश्न मनाया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रदेश सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल भी पार्टी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत को लेकर उन्होंने समाजवादी पार्टी पर बड़ा जुबानी हमला बोला. सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि - वह हताश निराश और कुंठित है. जनता ने ठग को पहचान लिया था. वह हार को स्वीकार लिए थे और उसके बावजूद चुनाव लड़ रहे थे.
भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ता वाराणसी के पार्टी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उत्तरी से विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल भी कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि - किसी तरह से जनता को भ्रमित करके 2024 में कुछ सीट जीत ली गई थी लेकिन अब जनता समझ चुकी है.
जनता ने ठग को पहचान लिया था
वहीं अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह हताश निराश और कुंठित हैं. जनता ने ठग को पहचान लिया था, वह हार को स्वीकार लिए थे. उसके बावजूद चुनाव लड़ रहे थे. 2024 लोकसभा चुनाव में जब उनको वोट मिलता है तो कुछ और बोलते हैं. अब यह तय है कि चाहे 2027, 2032 हो या 2037 हो, जनता विकास पर ही मोहर लगाएगी.
जहां सनातनी थे वहां से छोड़कर भाग गए
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल से जब प्रियंका गांधी के वायनाड से जीत पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि- जहां सनातनी थे वहां से वह छोड़कर भाग गए. प्रियंका वहां से चुनाव लड़ती हैं जहां क्रिश्चियन होते हैं, उन्हें गुमराह करते हैं. जहां गाय काटी जाती हैं. सिगरा स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी, ढ़ोल नगाड़ो के साथ जीत का जश्न मनाया.
'असली पिक्चर अभी बाकी है', उपचुनाव के नतीजों पर योगी के मंत्री ने 2027 का भी कर दिया जिक्र