UP Bypolls Result 2024 Live: दुद्धी विधानसभा पर BJP आगे, बीजेपी प्रत्याशी 2980 वोटों से आगे, सपा पीछे

UP By-election Results 2024 Live: ददरौल, लखनऊ पूर्व, गैंसड़ी और दुद्धी विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग 4 रिटर्निग ऑफिसर और 26 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा कराई जा रही है.

एबीपी यूपी डेस्क Last Updated: 04 Jun 2024 08:11 AM
UP Bypoll Result Live: यूपी की चारों सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी

उत्तर प्रदेश में चारों सीटों पर हुए उपचुनाव वोटों की गिनती जारी है. इन सभी जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. थोड़ी देर में पहला रुझान सामने आएगा.

UP Bypoll Result Live: चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक प्रबंध कर लिए गए- अयोध्या IG

मतगणना की तैयारी पर अयोध्या के IG प्रवीण कुमार ने कहा, "चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं. CCTV लगा दिए गए हैं. सुरक्षा बलों को ब्रीफिंग कर दी गई है. किसी भी अप्रिय घटना पर नजर रखी जाएगी और जो कोई भी शरारत करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

UP Bypoll Result Live: EVM में छेड़छाड़ हुई है और अगर ऐसा होता है तो अपनी आपत्ति दर्ज कराएं- BJP

बीजेपी ने दिशा-निर्देश में यह भी कहा गया है कि हर ईवीएम के बीच एक सफेद कागज लगा होता है. अगर किसी ईवीएम में सफेद कागज नहीं है तो इसका मतलब यह है कि उसमें छेड़छाड़ हुई है और अगर ऐसा होता है तो अपनी आपत्ति दर्ज कराएं.

UP Bypoll Live: सजग, सतर्क, सचेत और सावधान रहते हुए निगरानी रखें- अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती पूरी होने से पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पोस्ट कर लिखा, 'हमको मिलकर लानी है सच की, एक आज़ादी हम सबके हक़ की. सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें. जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी.'

UP Bypoll Live: भारत के सर्व समाज की तेज रफ्तार से तरक्की निश्चित होगी- जंयत चौधरी

आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने काउंटिंग शुरू होने से पहले प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'आज जैसे जैसे लोक सभा चुनाव 2024 में #एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों की गिनती होगी, आने वाले वर्षों में भारत के सर्व समाज की तेज रफ्तार से तरक्की निश्चित होगी.'

UP Bypoll Result 2024 Live: यूपी BJP के अध्यक्ष और दोनों डिप्टी सीएम ने की मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रिनवा से मुलाकात की.

UP Bypoll Result 2024 Live: यूपी BJP के अध्यक्ष और दोनों डिप्टी सीएम ने की मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रिनवा से मुलाकात की.

UP Bypoll Live: गर्मी के संबंध में जितनी भी व्यवस्था की जा सकती थी कि गई है- मुरादाबाद DM

मुरादाबाद के DM मानवेंद्र सिंह ने बताया, "प्रात: 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी. गर्मी के संबंध में जितनी भी व्यवस्था की जा सकती थी कि गई है. सभी जगहों पर कूलर लगाए गए हैं. प्रयास लगेगा कि लोगों पर गर्मी का कम प्रभाव पड़े. ORS की भी व्यवस्था की गई है.  राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं और मतगणना कर्मियों को गर्मी से अधिक से अधिक बचाने के प्रयास किए गए हैं."

UP Bypoll Live: यूपी की चार विधानसभा सीटों पर होगी वोटों की गिनती

लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती के साथ ही उत्तर प्रदेश की चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की गिनती भी शुरू होगी. इन सभी चार सीटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

बैकग्राउंड

UP Bypoll Results 2024 Live: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच चार जून की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने इस संबंध में बयान दिया है. उन्होंने रविवार को मतगणना की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी. लोकसभा आम चुनाव 2024 के साथ ही चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटिंग की गिनती 4 जून को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. गिनती राज्य के सभी 75 जनपदों के 81 केंद्रों पर होगी.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि काउंटिंग को सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है. मतगणना स्थल की सुरक्षा त्रिस्तरीय होगी. इसके लिए क्षेत्रीय पुलिस बल, राज्य पुलिस बल और सीएपीएफ की तैनाती की गई है. उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 में प्रदेश में कुल 851 प्रत्याशी (771 पुरुष एवं 80 महिला) चुनाव मैदान में हैं. 


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 8 लोकसभा क्षेत्रों की गिनती 3 जनपदों में, 37 लोक सभा क्षेत्रों की गिनती 2 जनपदों में और 35 लोक सभा क्षेत्रों की गिनती 1 जनपद में होगी. पोस्टल बैलेट की मतगणना आरओ मुख्यालय जनपद के मतगणना स्थल में होगी. मतगणना विधान सभा क्षेत्रवार होगी. इसके बाद लोक सभा क्षेत्र में शामिल विधानसभा क्षेत्रों के परिणाम का योग कर लोक सभा क्षेत्र का परिणाम घोषित किया जाएगा.


गाजियाबाद लोक सभा क्षेत्र में शामिल साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदेय स्थल (1127) अधिक होने के कारण सबसे अधिक 41 राउंड में मतगणना संपन्न होगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटों की गिनती के लिए 179 प्रेक्षक तैनात किए गए हैं. इसमें 15 प्रेक्षकों को 1-1 विधानसभा क्षेत्र, 104 प्रेक्षकों को 2-2 विधानसभा क्षेत्र और 60 को 3-3 विधानसभा क्षेत्र आवंटित किए गए हैं. 80 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना 80 रिटर्निंग ऑफिसर तथा 1581 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा संपन्न कराई जाएगी.


वहीं ददरौल, लखनऊ पूर्व, गैंसड़ी और दुद्धी विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग 4 रिटर्निग ऑफिसर और 26 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा संपन्न कराई जाएगी. समस्त मतगणना और सीलिंग की कार्यवाही सीसीटीवी की निगरानी में होगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना एजेंट नियुक्त करने के लिए अभ्यर्थियों द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को एजेंट बनाया जा सकता है.


उन्होंने बताया कि सभी लोक सभा क्षेत्रों में पोस्टल बैलेट की गणना के लिए अतिरिक्त कक्ष का अनुमोदन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान किया गया है. पोस्टल बैलेट की गणना के लिए होम वोटिंग एवं वोटर फैसिलिटेशन सेंटर पर प्राप्त पोस्टल बैलेट मतों की गणना प्रातः 8 बजे प्रारंभ होगी तथा सर्विस वोटर से प्राप्त ईटीपीबीएस की स्कैनिंग भी प्रातः 8 बजे से प्रारंभ की जाएगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.