UP By-Election Results 2024 Live: यूपी उपचुनाव में बीजेपी की आंधी, अखिलेश की साइकिल की निकली हवा, जानें रुझानें का हाल

UP Bypolls Results 2024 Live: यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए 9 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी, आज 23 नवंबर नतीजों का दिन है. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है, जल्द ही रिजल्ट घोषित होगा.

एबीपी यूपी डेस्क Last Updated: 23 Nov 2024 09:50 AM
UP Bypolls Results 2024: फूलपुर सीट पर हुआ उलटफेर, बीजेपी के दीपक पटेल 104 वोटों से आगे

प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर उलटफेर हुआ है. बीजेपी के दीपक पटेल 104 वोटों से आगे हो गए हैं और सपा के मुज्तबा सिद्दीकी पीछे हुए हैं. बीजेपी के दीपक पटेल को 4699 वोट मिले हैं. वहीं सपा के मुज्तबा सिद्दीकी को 4595 वोट मिले हैं. दूसरे राउंड की गिनती में 104 वोट से बीजेपी फूलपुर में आगे है.

UP Bypolls Results 2024: यूपी उपचुनाव में बीजेपी 8 सीटों पर आगे

यूपी उपचुनाव की 9 सीटों पर हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती जारी है. इसी बीच रुझानों में बीजेपी 8 सीटों पर आगे चल रही है और वहीं समाजवादी पार्टी एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

UP Bypolls Results 2024: मीरापुर में बैलेट पेपर की गिनती पूरी, RLD प्रत्याशी मिथलेश पाल आगे

मीरापुर उपचुनाव के रिजल्ट के लिए बैलेट पेपर की गिनती पूरी हो गई है, रालोद-बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल आगे हैं और सपा उम्मीदवार सुंबुल राणा पीछे हैं.

UP Bypolls Results 2024: खैर सीट से बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर आगे

यूपी की खैर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर आगे चल रहे हैं. पहले राउंड की वोटों की गिनती में बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर को 3447 वोट मिले हैं और सपा की चारु केन को 1738 वोट मिले हैं.

UP Bypolls Results 2024: करहल में अनुजेश प्रताप सिंह 800 वोट से पीछे

मैनपुरी के करहल विधानसभा सीट के उपचुनाव के रिजल्ट के लिए मतगणना जारी है. इस सीट से समाजवादी पार्टी तेज प्रताप यादव 800 वोट से आगे चल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी अनुजेश प्रताप सिंह 800 वोट से पीछे चल रहे हैं.

UP Bypolls Results 2024: हमारा जीत का दावा मजबूत- सुम्बुल राणा

मुजफ्फरनगर की मीरापुर उपचुनाव की मतगणना जारी है. इसी बीच सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा ने कहा कि हमने जो माहौल बनाया उसमें हम ही जीतेंगे चुनाव, हमारा जीत का दावा मजबूत है, जैसा माहौल था उसके हिसाब से हम जीत के तरफ हैं, मुकाबला किसी से नहीं है.

UP Bypolls Results 2024: हम जीतेंगे चुनाव, मेरी धड़कन नहीं बढ़ी हुई- मिथलेश पाल

मुजफ्फरनगर की मीरापुर उपचुनाव की मतगणना जारी है. इसी बीच रालोद-बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल ने दावा करते हुए कहा कि हम जीतेंगे चुनाव, मेरी धड़कन नहीं बढ़ी हुई है, दो बजे तक रिजल्ट आ जाएगा, 2009 में भी ढाई साल का मौका जनता ने दिया था, जनता ने वोट सपोर्ट दिया इसलिए जीतूंगी चुनाव, ये जनता का टिकट है.

UP Bypolls Results 2024: यूपी की कुंदरकी सीट पर बीजेपी आगे, सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान पीछे

उत्तर प्रदेश की तुर्क मुसलमानों वाली सीट कुंदरकी पर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. कुंदरकी सीट पर बीजेपी आगे है, इस सीट पर बीजेपी ने मुस्लिम राजपूतों को साधने का बड़ा दांव खेला और इस सीट से रामवीर सिंह ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा. वहीं सपा ने इस सीट पर पूर्व विधायक हाजी रिजवान को चुनावी मैदान में उतारा.

UP Bypolls Results 2024: सीसामऊ सीट पर सपा की नसीम सोलंकी आगे, BJP के सुरेश अवस्थी पीछे

यूपी की सीसामऊ सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. पहले राउंड की वोटों की गिनती में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी आगे हैं. नसीम सोलंकी को 4684 वोट और बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 2333 वोट मिले हैं.

UP Bypolls Results 2024: मझवां सीट से सुचिस्मिता मौर्य आगे, सपा की डॉ. ज्योति बिंद पीछे

मझवां सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य आगे चल रही है. इस सीट पर सपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति बिंद पीछे चल रही है और तीसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी दीपक तिवारी हैं.

UP Bypolls Results 2024: करहल सीट पर बड़ा उलटफेर, सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव निकले आगे

करहल सीट पर उलटफेर के बाद BJP पीछे है. इस सीट पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के भतीजे और सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव आगे चल रहे है. बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश यादव पहले आगे थे लेकिन फिर वह तेज प्रताप यादव से पीछे रह गए.

UP Bypolls Results 2024: करहल सीट से अखिलेश के जीजा और BJP प्रत्याशी अनुजेश यादव आगे

यूपी उपचुनाव के रिजल्ट में सबसे बड़ा उलटफेर देखने के मिला है. रुझानो में करहल सीट से अखिलेश यादव के जीजा और BJP प्रत्याशी अनुजेश यादव आगे हैं. सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव पीछे चल रहे हैं.

UP Bypolls Results 2024: मतगणना से पहले ही BJP प्रत्याशी के विधायक बनने के लगे बधाई पोस्टर

मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर सपा और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है. इसी बीच मतगणना से पहले ही BJP प्रत्याशी ठॉ रामवीर सिंह के विधायक बनने के धाई पोस्टर सड़कों पर लग गए हैं.   

UP Bypolls Results 2024: यूपी उपचुनाव की सभी सीटों का रुझान आया सामने

यूपी उपचुनाव की सभी सीटों का रुझान आ गया है, जानें कौन सी सीट पर कौन है आगे 


गाजियाबाद में बीजेपी आगे
कुंदरकी में बीजेपी आगे
मीरापुर में आरएलडी आगे
खैर में बीजेपी आगे
करहल में सपा आगे
सीसामऊ में सपा में आगे
कटेहरी में सपा आगे
फूलपुर में बीजेपी आगे
मंझवा में बीजेपी आगे

UP Bypolls Results 2024: यूपी उपचुनाव में बदला समीकरण, बीजेपी 6 और सपा 3 सीट पर आगे

यूपी उपचुनाव के लिए 9 सीटों पर हुई वोटिंग के बाद आज शनिवार को मतगणना हो रही है. वहीं रुझनों में यूपी उपचुनाव का पूरा समीकरण बदलता हुआ नजर आ रहा है, रुझानों में बीजेपी 6 और सपा 3 सीट पर आगे चल रही है.

UP Bypolls Results 2024: फूलपुर उपचुनाव की मतगणना शुरू, 32 राउंड में पूरी होगी वोटों की गिनती

फूलपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है, ईवीएम में कैद 12 प्रत्याशियों के भाग्य का आज फैसला होना है. मुंडेरा मंडी में सुबह आठ बजे स्ट्रांग रूम खोला गया, आब्जर्वर-प्रत्याशियों और एजेंटों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला गया. सबसे पहले बैलट मतों की गिनती की जा रही है, पोस्टल बैलट दो टेबल पर गिने जा रहे हैं. 32 राउंड में होने वाली मतगणना के लिए 14-14 टेबलें लगाई गई हैं. आखिरी राउंड में सिर्फ एक टेबिल लगाई जाएगी, मतगणना में कुल 103 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. मतगणना के लिए मुंडेरा मंडी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

UP Bypolls Results 2024: खैर सीट पर मतगणना शुरू, 31 राउंड में पूरी होगी वोटों की गिनती

खैर उपचुनाव को लेकर धनीपुर मंडी में मतगणना 8 बजे से शुरू हो चुकी है. एक राउंड में 14 बूथों की गिनती पूरी की जाएगी, पूरे खैर क्षेत्र में 426 बूथ हैं. 31 राउंड में दोपहर तक सभी वोटों की गिनती हो जाएगी और शाम 5 बजे खैर सीट का रिजल्ट साफ हो जाएगा. 

UP Bypolls Results 2024: मीरापुर में रालोद-सपा के बीच कड़ा मुकाबला

मीरापुर सीट RLD नेता चंदन चौहान के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर रालोद ने मिथलेश पाल को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं सपा ने पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधु सुंभुल राणा को उम्मीदवार बनाया है.

UP Bypolls Results 2024: मीरापुर सीट से जयंत चौधरी की RLD आगे

यूपी उपचुनाव का पहला रुझान सामने आया है, जो यूपी की मीरापुर सीट से है. इस सीट पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की रालोद(RLD) आगे चल रही है.

UP Bypolls Results 2024: यूपी उपचुनाव रिजल्ट के लिए वोटों की मतगणना शुरू 

यूपी उपचुनाव रिजल्ट के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई, राज्य की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट जल्द ही जारी होगा. पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हो गई है, 8:30 बजे ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी.

UP Bypolls Results 2024: फूलपुर विधानसभा सीट पर चुनाव मैदान में हैं 12 प्रत्याशी

फूलपुर विधानसभा सीट पर कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, 20 नवंबर को हुए मतदान में 43.44 फीसदी लोगों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा प्रत्याशी के बीच है. बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल और सपा के प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. 

UP Bypolls Results 2024: फूलपुर उपचुनाव के रिजल्ट के लिए मुंडेरा मंडी में होगी मतगणना, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज शनिवार (23 नवंबर) को घोषित किए जाएंगे. मुंडेरा मंडी में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. 32 राउंड में होने वाली मतगणना के लिए 14-14 टेबलें लगाई गई हैं और आखिरी राउंड में सिर्फ एक टेबल लगाई जाएगी. मतगणना में कुल 103 कार्मिकों की लगाई ड्यूटी गई है, इस सीट के नतीजे दोपहर 2:00 बजे तक आने की उम्मीद है. मतगणना के लिए मुंडेरा मंडी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में रखी गईं ईवीएम मशीनों को आठ बजे स्ट्रांग रूम मे निकाला जाएगा.

UP Bypolls Results 2024: मीरापुर सीट पर 32 राउंड के बाद घोषित किए जाएंगे नतीजे

मीरापुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज शनिवार सुबह 8 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगी. 32 राउंड के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे, राजनीतिक एजेंट मतगणना केंद्र पर पहुंचेंगे.

UP Bypolls Results 2024: खैर में परिवार की राजनीतिक विरासत को बढ़ा पाएंगे सुरेंद्र दिलेर?

यूपी के अलीगढ़ जिले की खैर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने पूर्व सांसद राजवीर दिलेर के बेटे सुरेंद्र दिलेर पर भरोसा जताया. इस सीट पर सपा ने चारू कौन को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर सपा-बीजेपी के बीच ही कड़ा मुकाबला है, अब देखना ये है कि क्या सुरेंद्र दिलेर अपने परिवार की राजनीतिक विरासत को बढ़ा पाएंगे या नहीं. 

UP Bypolls Results 2024: सीसामऊ सीट पर सपा की प्रतिष्ठा दांव पर, BJP के सामने थी बड़ी चुनौती

उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती आज होगी. कानपुर में मतगणना केंद्र पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, इसका एक वीडियो भी सामने आया है जो नवीन मंडी से है. कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है. सपा ने इस सीट से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी के उम्मीदवार बनाया है और बीजेपी ने सुरेश अवस्थी को अपना प्रत्याशी बनाया है.

UP Bypolls Results 2024: सपा ने यूपी में नकारात्मक नैरेटिव सेट करने का किया प्रयास- ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के रिजल्ट को लेकर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रतिक्रिया दी है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी अपने गठबंधन में जीतने में जा रही है. उन्होंने इंडिया गठबंधन खासकर समाजवादी पार्टी पर उत्तर प्रदेश में नकारात्मक नैरेटिव सेट करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा, "लोकसभा में खटाखट, सटासट और फटाफट महिलाओं के खाते में 8,000 रुपये प्रतिमाह आएंगे, ऐसा झूठ बोलकर उन्होंने वोट प्राप्त किया था."

UP Bypolls Results 2024: सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट से होगी वोटों की गिनती

यूपी उपचुनाव में 9 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी और सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट से होगी वोटों की गिनती. इसके बाद 8.30 बजे से ईवीएम मशीनों से वोटों की गिनती होगी. मतगणना में कंट्रोल रूम से CCTV कैमरों से निगरानी होगी और सभी जगहों पर पर्याप्‍त पुलिस बल को तैनात किया गया है.

UP Bypoll Results 2024: मिशन-2027 की रणनीति तय करेंगे यूपी उपचुनाव के नतीजे

लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजों के बाद यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे मिशन-2027 की रणनीति तय करेंगे. यूपी उपचुनाव के नतीजों से साफ होगा कि समाजवादी पार्टी का पीडीए दांव कितना कारगर रहा और सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे की रणनीति कितनी असरकारी रही.

UP Bypoll Results 2024: फूलपुर और मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में होगी मतगणना

यूपी में कटेहरी समेत नौ विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आज 23 नवंबर (शनिवार) को आएंगे. मतगणनासुबह 8 बजे से शुरू होगी. सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड और कुंदरकी, करहल, फूलपुर व मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी. मतगणना स्थलों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

UP Bypoll Results 2024: यूपी 2022 के विधानसभा चुनाव में क्या थी इन सीटों का रिजल्ट

बीजेपी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में गाजियाबाद सदर, खैर और फूलपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता था जबकि मझवां क्षेत्र में भाजपा की सहयोगी निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) ने जीत हासिल की थी. दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने करहल, कुंदरकी, कटेहरी और सीसामऊ सीटें जीती थीं. इसके अलावा एक सीट मीरापुर तब सपा के सहयोगी रहे राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने जीती. रालोद अब भाजपा का सहयोगी है.

UP By Election Results 2024 Live: मतगणना से पहले अखिलेश यादव की उम्मीदवारों से खास अपील

यूपी उपुचनाव की मतगणना से पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उम्मीदवारों से खास अपील की है. सपा मुखिया अखिलेश ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"उप्र के विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग व इंडिया गठबंधन-सपा के सभी 9 सीटों के उम्मीदवारों से ये अपील है कि कल सुबह ये सुनिश्चित करें कि नियमानुसार पोस्टल बैलेट पहले गिने जाएं और फिर ईवीएम मशीनों के वोटों की मतगणना हो. सभी पूरी तरह मुस्तैद रहें और किसी भी तरह की गड़बड़ी होने या उसकी आशंका होने पर चुनाव आयोग और हमें तुरंत सूचित करें. चुनाव आयोग से ये आश्वासन मिला है कि कोई भी अनियमितता नहीं होगी. जीत का प्रमाणपत्र लेने तक पूरी तरह सचेत, सजग व सावधान रहें."

UP By Election Results 2024 Live: यूपी उपचुनाव के लिए 9 सीटों पर हुई थी वोटिंग

यूपी उपचुनाव के लिए कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) में वोटिंग हुई थी.

बैकग्राउंड

UP ByPolls Result 2024 Live Update: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान के बाद आज यानी 23 नवबंर को नतीजों का दिन है. आज नौ विधानसभा सीटों पर 90 प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले का दिन है. कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) सीट पर आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. 


यूपी की नौ सीटों पर 20 नवंबर को मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब हर किसी को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. नतीजों से पहले विभिन्न न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल में बीजेपी को 6-7 सीटें और समाजवादी पार्टी को 2-3 सीटें मिलने अनुमान बताया है. वहीं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), AIMIM और बहुजन समाज पार्टी की तमाम रणनीतियों के बावजूद नतीजे उनके पक्ष नजर नहीं आ रहे हैं.


कहा-कितने फीसदी हुई वोटिंग
निर्वाचन आयोग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कुल 49.3 प्रतिशत मतदाताओं ने उपचुनाव में मतदान किया है. गाजियाबाद (33.30 प्रतिशत), कटेहरी (56.69 प्रतिशत), खैर (46.43 प्रतिशत), कुंदरकी (57.32 प्रतिशत), करहल (53.92 प्रतिशत), मझवां (50.41 प्रतिशत), मीरापुर (57.02 प्रतिशत), फूलपुर (43.43 प्रतिशत), सीसामऊ (49.03 प्रतिशत) में वोट डाले गए हैं.


बता दें कि, पहले यूपी की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव प्रस्तावित था लेकिन अयोध्या की मिल्कीपुर सीट में कानूनी दांव पेंच फसने के कारण सिर्फ नौ सीट पर ही उपचुनाव कराया गया. इन नौ सीटों में से विधायक लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनें, जबकि कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा के निवर्तमान विधायक इरफान सोलंकी के आगजनी के मामले में सात साल की सजा पड़ने के बाद यहां उपचुनाव की स्थिति बनी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.