UP Vidhan Sabha By-Election Parinam 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2024 (UP By-Election) के तहत 9 सीटों पर मतदान कराया गया था. इन सीटों के रुझान सुबह 11 बजे ईसीआई (ECI) ने जारी कर दिया है. ताजा रुझान एसपी (SP) के लिए निराश करने वाला है.


ईसीआई की रुझानों के मुताबिक 9 में से 6 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. जबकि तीन सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आगे हैं. एक सीट पर राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी भी आगे चल रहे हैं. ताजा रुझानों को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. 




कहां से कौन आगे


चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक यूपी के मीरापुर से राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी मिथिलेश पाल आगे चल रहे हैं. कुंदरकी से बीजेपी के प्रत्याशी रामवीर सिंह, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर, करहल से सपा के तेज प्रताप सिंह, सीसामऊ से सपा के नसीम सोलंकी, फूलपुर से बीजेपी के दीपक पटेल, कटेहरी से सपा की शोभावती वर्मा और मझावन से एस मौर्या आगे चल रही हैं. 


1993 में इस सीट पर जीती थी बीजेपी


सपा के कब्जे वाली कुंदरकी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बढ़त बनाए हुए हैं. बीजेपी ने इस सीट पर आखिरी बार चुनाव साल 1993 में जीता था. उसके बाद से अबतक बीजेपी इस सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई. उपचुनाव में बीजेपी ने ऐसा दांव चल है है कि अखिलेश यादव का किल ढहता हुआ नजर आ रहा है.


प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में भी बीजेपी की बढ़त बरकरार है. बीजेपी उम्मीदवार दीपक पटेल 2,185 वोटो से आगे हैं. दीपक पटेल को अब तक 22,576 वोट मिले हैं. सपा के मुजतबा सिद्दीकी को 20,391 वोट मिले हैं. 


ये भी पढ़ें: Kundarki Bypoll Result 2024: यूपी उपचुनाव में ढह गया अखिलेश का किला? BJP ने सपा की वर्चस्व वाली कुदंरकी सीट में लगाई सेंध!