UP By Election 2024: कांग्रेस पार्टी ने उपचुनाव के लिए पश्चिमी यूपी की महत्वपूर्ण सीट मीरापुर पर अपना मजबूत दावा ठोक दिया है. कांग्रेस को लगता है कि यूपी में 10 सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में मीरापुर ही ऐसी सीट है जिससे यूपी में बड़ा संदेश जाएगा. कांग्रेस के इस दावे ने समाजवादी पार्टी के सामने नई परेशानी खड़ी कर दी है. सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद मीरापुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए हैं.


उन्होंने मीरापुर सीट का पूरा रिपोर्ट कार्ड बनाकर कांग्रेस नेतृत्व को भेज दिया है. सांसद इमरान मसूद का कहना है कि मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में ये सीट कांग्रेस के खाते में आ जाए तो बात बन जाएगी. उन्होंने दावा किया है कि इस सीट पर माहौल कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा बेहतर है और कांग्रेस इस सीट पर रिकॉर्ड भी बना सकती है. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मीरापुर विधानसभा सीट पर पूरा होमवर्क कर लिया है. 


पर्यवेक्षक के तौर पर उन्होंने ग्राउंड रिपोर्ट कर वो डाटा भी जुटा लिया है जो जीत की कहानी लिखने के लिए काफी है. करीब तीन लाख 18 हजार से ज्यादा मतदाता वाली मीरापुर विधानसभा सीट पर करीब एक लाख 20 हजार से ज्यादा मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं. लोकसभा चुनाव में जिस तरीके के नतीजे आए उससे भी इंडिया गठबंधन बेहद उत्साहित है.


कांग्रेस नेता इमरान मसूद का कहना है कि मुस्लिम, दलित, अगड़े और पिछड़ों सबको साथ लेकर कांग्रेस का हाथ यहां सबसे ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है. उनका साफ कहना है कि इंडिया गठबंधन में ये सीट कांग्रेस के खाते में आनी चाहिए, यहां के मजबूत समीकरण के दम पर हमने अपना दावा ठोका है और दावा ही नही ठोका है हम ये सीट बड़े अंतर से जीतकर भी दिखाएंगे.


मीरापुर से कांग्रेस ने ठोका दावा 
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का कहना है कि मीरापुर में कांग्रेस के लिए इस समय बेहतर माहौल है, क्योंकि यहां की जनता बीजेपी से ज्यादा नाराज है और ये नाराजगी लोकसभा में सबने देख भी ली है, ऐसे में मीरापुर सीट पर यदि कांग्रेस के हाथ के साथ प्रत्याशी मैदान में उतरेगा तो उसका बड़ा संदेश जाएगा. कांग्रेस की तरफ वैसे भी अब जनता नई उम्मीदें लगाए बैठी है और हमें इन उम्मीदों को समझना होगा. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने ये भी कहा कि आखिरी फैसला तो पार्टी नेतृत्व को करना है, लेकिन मीरापुर का पर्यवेक्षक होने के नाते मैंने पूरा रिपोर्ट कार्ड राष्ट्रीय नेतृत्व को भेज दिया है और इस सीट पर मजबूत दावा ठोका है.


इमरान मसूद के दावे ने सपाइयों की नींद जरूर उड़ा डाली है, क्योंकि सपा के कई दिग्गज नेता लखनऊ और दिल्ली की परिक्रमा कर रहें हैं, टिकट की रेस जीतने के लिए हर दाव चल रहें हैं, ऐसे में इमरान मसूद के दावे ने उनकी नींद जरूर उड़ा दी है. हालांकि ये तय अखिलेश यादव और राहुल गांधी को करना कि मीरापुर सीट किसे दी जाए और किसे नहीं. इमरान मसूद ने ये भी दावा किया है कि इंडिया गठबंधन इस बार बहुत मजबूत है और 10 सीट पर हम मजबूती से चुनाव लडेंगे और जीत की नई कहानी लिखेंगे.


ये भी पढे़ं: उत्तराखंड: 'देव भूमि में धर्म परिवर्तन, अतिक्रमण, भूमि जिहाद...' सीएम धामी की दो टूक, जानें क्या कहा?