यूपी उपचुनाव से पहले सपा के दावे से मची हलचल, मुस्लिम और यादव BLO बदलने का आरोप
UP News: यूपी में उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने अम्बेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर बीएलओ बदलकर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया है. साथ ही चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.
UP By Election: उत्तर प्रदेश की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आने वाले कुछ समय मे होना है, चुनाव से पहले आरोप - प्रत्यारोप का दौरा भी शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव से पहले बेहद गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही इस पर उन्होंने तत्काल चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की बात कही है और निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की चुनाव आयोग से की.
समाजवादी पार्टी की तरफ से एक्स पर पोस्ट कर आरोप अम्बेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम और पिछले बीएलओ को हटाकर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि मुस्लिम व अन्य पिछड़ा वर्ग बीएलओ को हटाकर उनके स्थान पर गैर मुस्लिम और गैर अन्य पिछड़ा वर्ग के बीएलओ को नियुक्त किया गया है. पार्टी ने नियुक्ति किये जाने के विरुद्ध, शिकायत, जांच करवाकर जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है.
सपा ने चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग
सपा ने कहा कि, इस विधानसभा में दस से अधिक मुस्लिम व अन्य पिछड़ा वर्ग के बीएलओ को बदल दिया गया. सपा ने कहा कि, उपचुनाव से पहले धर्म एवं जाति के आधार पर बीएलओ को बदला जाना असंवैधानिक, अलोकतांत्रिक तथा निष्पक्ष चुनाव पर प्रश्न चिन्ह है. सपा ने इस मामले चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि, करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर में उपचुनाव होना है.
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होना अभी लेकिन यूपी का चुनाव को हलचल तेज हो गई है. चंद्रशखेर आजाद की आजाद समाज पार्टी ने यूपी की चार विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने उपचुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर मामले में नया मोड़, इस आयोग में पहुंचा मामला