UP By-Election 2022: मैनपुरी में उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) लगातार बीजेपी (BJP) सरकार पर पुलिस (UP Police) और प्रशासन का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रही है. वहीं गुरुवार से ही एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) की पुलिस से नोकझोंक होती दिख रही है.


ये पूरा मामला मैनपुरी की कुरावली विधानसभा क्षेत्र का है. जहां सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव पुलिस द्वारा गाड़ी की चेकिंग किए जाने को लेकर नाराज दिखाई दे रहे हैं. पुलिस यहां सपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओँ की गाड़ियों की चेकिंग के दौरान पूर्व सांसद नाराज हो गए. जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी काफी देर तक बहस हुई. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पूर्व सांसद पुलिस पर अत्याचार किए जाने का आरोप लगाते नजर आ रहे हैं.



Watch: क्या मुख्यमंत्री बनेंगे केशव प्रसाद मौर्य या ब्रजेश पाठक? अखिलेश यादव ने दिया खुला ऑफर


वीडियो में नाराज दिखे सपा नेता
सूत्रों के अनुसार ये वीडियो गुरुवार शाम का है. जिसमें धर्मेंद्र यादव डीएसपी के साथ भी बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. वे कहा रहे हैं, "देश का संविधान और डेमोक्रेशी माफ नहीं करेगी. आओ करो चेकिंग कितनी कर रहे हो. आओ कर लो और कितनी चेकिंग करनी है." पुलिस द्वारा उन्हें जाने के लिए भी कहा जा रहा है. लेकिन नाराज सपा नेता बोले रहे हैं, "हम तो चले ही जाएंगे, आओ चालान भी कर लो."


सपा नेता पुलिस पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं, "पूरे जिले में आपने आतंक फैला दिया है. हमें गिरफ्तार कर लीजिए कोई दिक्कत नहीं है. लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. बीजेपी वालों का गाड़ियां क्यों नहीं रोकते हैं?"


बता दें कि इससे पहले भी अखिलेश यादव ने पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाए थे. तब उन्होंने कहा था, "बीजेपी साजिश करेगी, पुलिस लगाएगी, प्रशासन लगाएगी लेकिन फिर भी यहां की जनता नेताजी के साथ थी है और रहेगी."


सपा प्रमुख ने कहा था, "बीजेपी की सरकार कुछ अधिकारियों को चिन्हित करके, जिसमें यादव और मुस्लिम को चिन्हित करके परेशान परेशान कर रही है. लेकिन मैनपुरी की जनता पिछली बार से ज्यादा मतों से जीत दिलाएगी."