UP By-Election 2022: यूपी में तीन सीटों पर उपचुनाव में सोमवार को वोटिंग हो रही है. वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ओर से बीजेपी (BJP) और पुलिस (UP Police) पर लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं. अब सपा के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) ने रामपुर पुलिस (Rampur Police) पर गंभीरा आरोप लगाए हैं.
वोटिंग के दौरान आजम खान ने कहा, "बर्बरता की जा रही है, लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, पीटा जा रहा है. पुलिस मोहल्लों में जाकर कह रही कि वोट मत डालना. एक मोहल्ले में पुलिस ने इतना धमकाया कि लोगों ने घरों में ताला लगाकर पलायन किया. हर जगह कहा जा रहा कि वोट डालने मत जाना."
हालांकि इससे पहले डिंपल यादव ने भी एक ट्विटर के जरिए साझा कर बीजेपी पर गंभार आरोप लगाए हैं. डिंपल यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, "होटल पाम, स्टेशन रोड, मैनपुरी में सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता इकट्ठे होकर निरंतर शराब और पैसा बंटवा रहे हैं. मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग."
शिवपाल यादव की चिट्ठी
इससे पहले शिवपाल सिंह यादव ने निर्वाचन आयोग को चिट्ठी में लिखा, "मेरे द्वारा 2 दिसंबर को भेजे गए पत्र का संदर्भ लेने का कष्ट करें. इस चिट्ठी के माध्यम से मैंने आपका ध्यान मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव 2022 में इटावा के जिलाधिकारी, स्थानीय प्रशासन और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की पक्षपातपूर्ण भूमिका की ओर आकर्षित कराया था."
उन्होंने आगे लिखा, "जिला प्रशासन इटावा द्वारा जसवंत नगर विधानसभा के आम जनमानस और जनिप्रतिनिधियों को बीजेपी के पक्ष में मतदान के लिए धमकाया जा रहा है. प्रशासन सपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को चुनाव प्रक्रिया में उदासीन होने और मत न देने के लिए बाध्य कर रहा है. जसवंतनगर के ब्लॉक सैफई, जसवंतनगर, बसेहर और ताखा में प्रशासन अपना दमन चक्र निर्दयता और क्रूरता के साथ लगातार चला रहा है."