UP By-Election: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए शनिवार को प्रचार अभियान खत्म हो गया. इस दौरान मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypolls) को लेकर अब भी बयानबाजी जारी है. बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच अब भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब सपा महासचिव रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) का एक बयान काफी चर्चा में है.


शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ बीते दिनों शुरू हुए एक्शन पर अब रामगोपाल यादव की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "सत्ता में आदमी को कई बार मुगालता हो जाता है. एक बार सत्ता में आने के बाद मौजूदा मुख्यमंत्री दूसरी बार सत्ता में आ गए. मन चाहे तरीके से क्या कहें, हमारे मुख्यमंत्री कोई ऐसी बात ही नहीं करते हैं, जिसका कोई नोटिस भी ले."


Mainpuri Bypoll: मैनपुरी उपचुनाव में क्यों मजबूत दिख रहे हैं अखिलेश यादव, क्या बीजेपी के हर प्लान हो सकते हैं फेल?


सीएम योगी पर भड़के सपा सांसद
सपा सांसद ने कहा, "अब गाली दो, धमकी दो, ये मुख्यमंत्री का काम नहीं होता है. उत्तर प्रदेश जैसे राज्य का मुख्यमंत्री, हिंदूस्तान में प्रधानमंत्री के बाद सबसे ताकतवर व्यक्ति होता है. उसके मुह से जैसी बात निकली चाहिए, जिससे लोग कुछ सीखें या कुछ समझें ऐसा कुछ नहीं करते. मैं किसी ऐसे शब्द का उपयोग नहीं कर सकता क्योंकि हमारे भी मुख्यमंत्री हैं. ये बहुत ही अशोभनिय बातें हैं."


उन्होंने कहा, "कौन सीबीआई से डरता है, क्या शिवपाल यादव का बिगाड़ लेंगे. सीबीआई ने आज तक किसका क्या बिगाड़ा है, अगर पॉलिटिक हस्तक्षेप नहीं हो तो. एक भी ऐसा केस नहीं है जो सीबीआई ने कुछ किया हो. ऐसी सुरक्षा जनता करती है. मैं तो कभी सुरक्षा लेकर नहीं चला. न ही मुझे कभी किसी का डर है. बड़े-बड़े अपराधी भाग गए, मेरे सामने से अकेले ही देखकर भाग गए. कभी-कभी तो पैर छूकर चले जाते हैं."


बता दें कि पहले शिवपाल यादव की सुरक्षा में कटौती हुई, इसके बाद रिवरफ्रंट घोटाले में जांच की संभावना जताई गई और अब उनसे सरकार बंगला वापस लिए जाने की संभावना है.