UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच बयानबाजी का दौर अब और तेज होता जा रहा है. इसी क्रम में एक समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. सपा नेता अमीक जामेई की ये टिप्पणी गोरखपुर दंगे (Gorakhpur Riots) से जुड़ी हुई है. जिसमें उन्होंने सीएम योगी को सूली पर चढ़ाने की बात कही है. 


सपा नेता अमीक जामेई वर्तमान में पार्टी प्रवक्ता हैं. उन्होंने गोरखपुर दंगे की याद दिलाते हुए ये टिप्पणी की है. सपा नेता ने कहा, "सीएम योगी गोरखपुर दंगे का समय याद कीजिए. समाजवादी पार्टी चाहती, तो आपको सूली पर चढ़ा देती." सपा प्रवक्ता का ये बयान रामपुर के पूर्व विधायक आजम खान को लेकर हुए एक सवाल पर आया है.


सपा नेता ने कहा, "आजम खान जैसे बड़े नेता के साथ जिस तरह से योगी आदित्यनाथ निजी तौर एक दुश्मनी निभा रहे हैं, अगर समाजवादी पार्टी भी वैसा ही करती, तो उन्हें सूली पर चढ़ा देती."


Shivpal Yadav Security: शिवपाल यादव की सुरक्षा घटाए जाने पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, कह दी ये बात


आजम खान का बयान
दरअसल, बीते कुछ दिनों से रामपुर उपचुनाव के बीच सपा के दिग्गज नेता आजम खान का दर्द भरा बयान काफी चर्चा में रहा है. उन्होंने अपने बयान में रोते हुए कहा, "मैरी मौत चाहते हो तो मार लोग मुझे. मुझे यहां गोली मार दो. खुदा की कसम वो मौत मेरी जिंदगी की तकलीफों से सस्ती होगी. तुम्हें मालूम है, हम जुल्म के कितने पहाड़ सह रहे हैं."


उन्होंने कहा आगे कहा, "ये जलसा नहीं है, तुमसे इंसाफ लेने आया हूं. तुमसे मौत मांगने आया हूं, इस जिन्दगी से मैं थक गया हूं. खुदकुशी हराम है इसलिए जिंदा हूं. आप मेरे साथ धोखा मत करना, मेरे पास बहुत वक्त है भी नहीं और जान लो अच्छी तरह भेड़िया तुम्हारे दरवाजे पर खड़ा है. अगर वे तुम्हारे घर के अंदर दाखिल हो गया तो अपनी इज्जत की हिफाजत नहीं कर सकोगे."