Rampur Bypoll: रामपुर उपचुनाव पर पहली बार बोले अब्दुल्ला आजम, SC का जिक्र कर चुनाव आयोग पर साधा निशाना
रामपुर उपचुनाव (Rampur Bypoll) पर आजम खान (Azam Khan) के बेटे और स्वार (Suar) सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) की पहली प्रतिक्रिया आई है.
UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के अलावा रामपुर उपचुनाव (Rampur Bypoll) के लिए प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं चुनाव प्रचार के लिए दोनों ही पार्टी के दिग्गज नेताओं ने कमान संभाल ली है. जबकि आजम खान (Azam Khan) के बेटे और स्वार (Suar) सीट से सपा विधायक अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) भी प्रचार में लगे हुए हैं. चुनाव प्रचार के दौरान रामपुर उपचुनाव पर अब्दुल्ला आजम की प्रतिक्रिया आई है.
अब्दुल्ला आजम ने सुप्रीम कोर्ट की चुनाव आयोग को लेकर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. अब्दुल्ला आजम ने ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह के चुनाव आयोग की परिकल्पना कल की है, अगर ऐसा चुनाव आयोग होता तो हम लोकसभा उपचुनाव भी रामपुर में जीत जाते."
दरअसल, बीते दिनों भारत निर्वाचन आयोग के तीसरे आयुक्त के तौर पर पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी अरुण गोयल को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया. जबकि लंबे वक्त से से ये पद खाली पड़ा था. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने भी आयोग में चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर अपनी चिंता जताई थी.
Rampur By-Election: 'जनाधार के बिना जागीरदारी नहीं होगी', मुख्तार अब्बास नकवी का आजम खान पर तंज
कोर्ट की टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए चुनाव आयुक्त यानी CEC की नियुक्ति पर कई तल्ख टिप्पणियां की थी. तब कोर्ट ने कहा था कि उचित होता कि मामले की सुनवाई के दौरान ये नियुक्ति नहीं की जाती. कानून मंत्री ने जो चार नाम भेजे थे उनमें सबसे जूनियर अधिकारी को ही क्यों चुना गया? रिटायर होने जा रहे अधिकारी ने इससे ठीक पहले ही वीआरएस लिया था. अचानक 24 घंटे से भी कम वक्त में फैसला कैसे लिया गया?
कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद विरोधी पार्टियों ने बीजेपी को निशाने पर लिया है. अब इसी क्रम में सपा विधायक ने भी प्रतिक्रिया दी है.